News Room Post

Punjab: पंजाब में AAP को लगा झटका, फिरोजपुर से उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ते हुए केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप!

kejriwal

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) का बिगुल बज चुका है। ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख करीब आती जा रही हैं। त्यों-त्यों राज्य की राजनीति में लगातार कोई ना कोई सियासी ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने के लिए अकाली दल, भाजपा समेत कई दल जोर आजइमाश में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब की राजनीति से आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को आप को करारा झटका लगा है। दरअसल पंजाब चुनाव से ठीक पहले आप नेता आशु बांगड़ (Ashu Bangar) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही आशु बांगड़ ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर खरी-खरी भी सुना डाली।

बता दें कि आशु बांगड़ को आम आदमी पार्टी ने फिरोजपुर ग्रामीण (Firozpur Gramin) से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था। फिरोजपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए आशु बांगड़ ने इस्तीफे का ऐलान कर पार्टी को चौंका दिया। उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरह काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने केजरीवाल को स्वार्थी तक बता डाला। बांगड़ ने बताया कि, वो पार्टी की नीतियों पर असहमति के चलते इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं बागड़ के इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी को क्षेत्र में नया उम्मीदवार खोजने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ऐसे खबरे भी है कि आशु बांगड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

यहां देखिए वीडियो-

इससे पहले बीते दिनों आप पार्टी को कलह खुलकर सामने आ चुकी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी में टिकट वितरण को लेकर नेताओं के बीच जमकर बवाल भी हुआ था। इतना ही नहीं पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा पर टिकट बेचने का आरोप लगा था। इसके साथ ही ये भी बता दें कि आज ही चुनाव आयोग ने पंजाब चुनाव की तारीख बढ़ा दी है। अब राज्य में 14 फरवरी को नहीं बल्कि 20 फरवरी को मतदान होंगे।

Exit mobile version