News Room Post

अमानतुल्लाह खान के बिगड़े बोल, इस्लाम व पैगंबर पर टिप्‍पणी को लेकर कहा नरसिंहानंद की जुबान और गर्दन काट देनी चाहिए!

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दरअसल दिल्ली में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कथित रूप से इस्‍लाम और पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नरसिंहानंद सरस्वती पैगंबर मोहम्मद तथा इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है। जिसके बाद अब उनके इस बयान पर अमानतुल्लाह खान ने पलटवार करते हुए विवादित टिप्पणी कर डाली। अमानतुल्‍लाह खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनों काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए। लेकिन हिंदुस्तान का कानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूँ कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ जामिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की, दिल्ली पुलिस से अपील है कि इस गुस्ताख़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। नरसिंहानंद जैसे लोग समाज में रहने लायक नहीं हैं।ये लोग देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं,इन्हें खुला नहीं छोड़ा जा सकता।’

इसके साथ ही उन्होंने वीडियो संदेश भी जारी किया है जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि, नरसिंहानंद के खिलाफ जामिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

वहीं एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग अमानतुल्लाह खान का विरोध कर रहे है, तो कुछ लोग नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में खड़े दिख रहे है। ट्विटर पर नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में #मैं_नरसिंहानंद_जी_के_साथ_हूं भी ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version