News Room Post

Video: पंजाबी शादी में दिखा ‘AAP’ का असर, हाथों में झाड़ू लिए झूमते नजर आईं महिलाएं

aap

नई दिल्ली। पंजाब में ‘आप’ द्वारा धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद पार्टी के समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं है। कल घोषित हुए पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य रहा, जहां बीजेपी सेंध नहीं लगा सकी। वहीं, आप ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। ‘आप’ पहली ऐसी क्षेत्रीय पार्टी बनी है जो दो राज्यों में सरकार बनाएगी। भगवंत मान वहां सीएम फेस हैं, और 16 मार्च को उनका शपथ ग्रहण निर्धारित है। हालांकि, इस बीच एक ऐसा वीडियो देखने में आ रहा है, जिसमें लोग हाथों में झाड़ू थामे झूमते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो चर्चा का विषय बन चुका है। लोग इस तरह के पागलपन को देखकर हैरान हैं, वीडियो में मर्द से लेकर औरत तक सभी हाथों में झाड़ू लिए हैं, बैकग्राउंड में पंजाबी गीत बज रहा है, और लोग खूब झूम रहे हैं। आप भी देखिए वो वीडियो..

16 मार्च को पंजाब में होगा शपथग्रहण

पंजाब में पूर्णतम बहुमत हासिल करने के बाद ‘आप’ का शपथ ग्रहण 16 मार्च को होना प्रस्तावित है। पूर्व में कॉमेडियन रह चुके  भगवंत मान पंजाब के सीएम बनने वाले हैं। चुनावी नतीजों में बड़े-बड़े चेहरों को पंजाब में काफी बड़ा झटका लगा था। नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह तक को अपनी सीट गंवानी पड़ी है।

Exit mobile version