News Room Post

AAP Vs BJP : महाठग सुकेश चन्द्रशेखर के आरोप के बाद दिल्ली की सियासत में भूचाल, BJP- AAP के बीच छिड़ी जंग

नई दिल्ली। जब से 200 करोड रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का नाम दिल्ली के आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ जुड़ा है तभी से दिल्ली की राजनीति में अचानक बीजेपी आम आदमी पार्टी के ऊपर हावी हो गई है। सुकेश चंद्रशेखर और सत्येंद्र जैन के बीच का ये मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है। बीजेपी ने आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ठग के घर में ठगी करने वाले महाठग होते हैं। आप अब एक ठग पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है।

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश 2015 से AAP के संपर्क में था। सत्येंद्र जैन से उसकी दोस्ती थी। सुकेश को राज्यसभा में भेजने का वादा किया गया था। उसे दक्षिण भारत में आप के बड़े नेता के तौर पर आगे बढ़ाने की बात कही गई थी। इसके लिए उससे AAP के नेताओं ने 50 करोड़ रुपये की उगाही की। पात्रा ने कहा कि दिल्ली के एलजी को लिखे अपने पत्र में सुकेश ने कहा कि जब वह तिहाड़ जेल में था और सत्येंद्र जैन 2017 में जेल मंत्री थे, तो वह जेल आए थे। उनके सेक्रेटरी ने प्रोटेक्शन मनी के तौर पर हर महीने 2 करोड़ रुपये मांगे। उसे कहा गया कि इसके बदले उसे सभी बेसिक सुविधाएं दी जाएंगी। इस मुद्दे को भ्रष्टाचार से जोड़कर दिल्ली बीजेपी इस समय आम आदमी पार्टी के ऊपर गुजरात चुनाव से पहले हमलावर हो गई है।

आगे बात करते हुए प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश चन्द्रशेखर एक महाठग है। उसके ऊपर 15 एफआईआर दर्ज हैं। ऐसे महाठग के मित्र थे पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन। उसकी चिट्ठी में सामने आया है कि दोनों नें बड़ी गहरी मित्रता रही है। पात्रा ने कहा कि सुकेश के मुताबिक सत्येन्द्र जैन ने प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उससे करीब 10 करोड़ रुपये लिए। इसके अलावा संबित पात्रा ने ये भी कहा कि सुकेश एक ठग है, जो जेल के अंदर से रैकेट चला रहा था। जबकि AAP के नेता जेल के बाहर से अपना सिंडिकेट चला रहे थे।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों में पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भी दिल्ली में खूब खींचतान हुई थी।

ये बस मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने की कोशिश : केजरीवाल

वहीं इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आकर बोले। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा पंजाब में चुनाव हार रही थी तब कुमार विश्वास से आपत्तिजनक बयान दिलवाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। इसी प्रकार अब गुजरात में चुनाव हारने के डर से सत्येंद्र जैन पर आरोप गढ़े जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोरबी कांड से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को उछाला जा रहा है, जबकि सुकेश के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह पूरा मामला राजनीतिक है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह स्पष्टीकरण ऐसे में और भी अहम हो जाता है जब पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों में दिल्ली सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version