News Room Post

Bengal: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे ने पार्टी छोड़ थामा TMC का दामन

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे व कांग्रेसी नेता अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं कांग्रेस छोड़ने पहले पिछले महीने अभिजीत मुखर्जी, कोलकाता में अभिषेक बनर्जी से भी मिले थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में जा सकते हैं। आखिरकार कयास सही निकले और अब 5 जुलाई को उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया। बता दें कि टीएमसी में जाने के बाद उन्होंने कहा कि, जिस तरह ममता बनर्जी ने बीजेपी की हालिया सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में दूसरों के सहयोग से वह पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी। खबर ये भी है कि अभिजीत को टीएमसी जंगीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। फिलहाल अभिजीत मुखर्जी 2019 में जंगीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अभिजीत फिलहाल इससे पहले जंगीपुर से सांसद रह चुके हैं और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के साथ उनके काफी अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं।

Exit mobile version