News Room Post

Gopal Khemka Murder Case Update: पटना के ही कारोबारी अशोक साव ने दी थी गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी!, 10 लाख में हुई थी डील

Gopal Khemka Murder Case Update: पटना पुलिस के मुताबिक एक अन्य बदमाश विकास उर्फ राजा ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए उमेश यादव को हथियार दिया था। पटना पुलिस ने मंगलवार की सुबह माल सलामी इलाके में राजा को घेरा था। पटना पुलिस के मुताबिक इस पर राजा ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा ढेर हो गया। इसके बाद कारोबारी अशोक साव को पटना पुलिस ने पकड़ा।

पटना। मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का केस पटना पुलिस ने करीब-करीब सुलझा लिया है। पटना पुलिस की एसआईटी ने शहर के ही एक और बड़े कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अशोक साव ने ही गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी दी थी। 10 लाख रुपए में गोपाल खेमका की हत्या की डील हुई थी। पटना पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या के केस में पहले शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था। उमेश से गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, कारतूस, 1 लाख रुपए वगैरा बरामद किए गए थे।

पटना पुलिस के मुताबिक एक अन्य बदमाश विकास उर्फ राजा ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए उमेश यादव को हथियार दिया था। पटना पुलिस ने मंगलवार की सुबह माल सलामी इलाके में राजा को घेरा था। पटना पुलिस के मुताबिक इस पर राजा ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा ढेर हो गया। उसके पास से भी हथियार मिला। पटना पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की डील में से 1 लाख रुपए शूटर उमेश यादव को बतौर पेशगी दिए गए थे। यही रकम उसके पास से पुलिस ने बरामद की है। अब पुलिस ये जानना चाहती है कि कारोबारी अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या क्यों कराई?

गोपाल खेमका की हत्या करने वाला शूटर हेलमेट पहनकर आया था। ताकि उसकी पहचान न हो सके।

 

गोपाल खेमका की हत्या से बिहार में सियासत गर्माई है। विपक्षी दल लगातार सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बिहार में इस साल चुनाव भी है। ऐसे में विपक्ष को नीतीश के खिलाफ मुद्दा हाथ लगा है। वहीं, पटना पुलिस ने घटना के बाद बताया था कि गोपाल खेमका को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन उन्होंने खुद ही उसे हटवा दिया था। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी 6 महीने पहले हत्या हुई थी। गुंजन को भी उसी तरह कार में गोली मारी गई थी, जिस तरह शूटर ने कार में बैठे गोपाल खेमका को गोली मारी। फिलहाल, आरोपी कारोबारी की गिरफ्तारी से इस मामले की सारी परतें खुलने की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version