नई दिल्ली। एयर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली की उड़ान में हुए पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा ने पीड़ित बुजुर्ग महिला पर ही पलटकर आरोप लगा दिया है। वहीं, पीड़ित महिला के वकील ने शंकर मिश्रा के आरोपों को उनके मुवक्किल के खिलाफ भ्रामक प्रचार बताया है। आपको पहले बताते हैं कि पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा के वकील का क्या कहना है। शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में कहा है कि पीड़ित महिला ने खुद ही पेशाब किया और शंकर पर आरोप लगा दिया। आरोपी के वकील ने ये भी कहा कि पीड़ित महिला 30 साल भरतनाट्यम डांसर रही हैं और उनको पेशाब रोकने में दिक्कत हो सकती है। शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में ये भी कहा है कि उनके मुवक्किल को किसी ने भी महिला पर पेशाब करते नहीं देखा।
पेशाब कांड में आरोपी शंकर मिश्रा की तरफ से उल्टे आरोप लगाने पर पीड़ित महिला के वकील का कहना है कि आरोपी ने पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि लायक अपमानजनक आरोप लगाए हैं। ये आरोप पूरी तरह गलत हैं। पीड़ित के वकील का कहना है कि आरोपी (शंकर मिश्रा) अपने गलत काम पर पश्चाताप नहीं कर रहा। उल्टे पीड़ित महिला को प्रताड़ित करने के लिए गलत और भ्रामक प्रचार कर रहा है। फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का ये मामला 26 नवंबर 2022 का है। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान में महिला और शंकर मिश्रा भी थे। महिला का आरोप है कि शंकर मिश्रा ने नशे की हालत में उनपर पेशाब कर दी। जिसके बाद उनसे माफी मांगने लगा। परिवार की दुहाई दी और मुआवजा देने की भी पेशकश की। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। कुछ दिन की पुलिस हिरासत के बाद कोर्ट ने शंकर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। पीड़ित महिला ने ये आरोप भी लगाया है कि शंकर मिश्रा के पिता भी उन्हें प्रताड़ित करने वाले मैसेज भेजते हैं। फिर उन मैसेज को डिलीट कर देते हैं। बता दें कि फ्लाइट में बैठे एक अन्य यात्री सौगत भट्टाचार्जी ने मीडिया को बताया था कि शंकर मिश्रा काफी नशे में था। शंकर ने 4 पेग शराब पी थी।