News Room Post

Delhi Riot: दिल्ली दंगों में आरोपी सफूरा को जामिया यूनिवर्सिटी ने दिया झटका, कर दिया एडमिशन कैंसल

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दंगे की साजिश रचने की आरोपी सफूरा जरगर ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिला पाने के लिए यूनिवर्सिटी का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उन्हें उस वक्त तगड़ा झटका दे दिया, जब यूनिवर्सिटी ने उनका दाखिला कैंसिल कर दिया। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अभी पुलिस के समक्ष मामला विचाराधीन है। ऐसे में सफूरा को दाखिला नहीं दिया जा सकता है। बता दें कि सफूरा ने खुद ट्वीट कर दाखिला कैंसिल करने की जानकारी सार्वजनिक की है।

ध्यान रहे कि दिल्ली दंगे की आरोपी सफूरा जगरर के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। इतना ही नहीं, आरोपपत्र में स्पेशल सेल ने इस बात का खुलासा किया है कि सफूरा दिल्ली दंगे की पटकथा लिखने में शामिल थी। बता दें कि बीते दिनों सफूरा को गर्भवती होने की वजह से जमानत दी गई थी। लेकिन, अभी उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पुलिस के मुताबिक, आगामी दिनों में दिल्ली दंगे की आरोपी सफूरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, सफूरा ने इस पूरे मामले के संदर्भ में कहा कि बेशक यूनिवर्सिटी ने उनका दाखिला कैंसिल कर दिया है, लेकिन वे यह कहना चाहती हैं कि इससे उनका दिल ही टूटा है, लेकिन हौसला अभी बरकरार है। बहरहाल, दिल्ली दंगे में आरोपी सफूरा के खिलाफ आगामी दिनों में पुलिस द्वारा क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।


गौरतलब है कि साल 2020 में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा देखने को मिली थी, जिनके खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुकी है। आपको बता दें कि अब तक पुलिस कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर चुकी है, लेकिन आपको इस पूरे मामले में एक बात जानकर यह जानकर हैरानी होगी कि अभी तक दिल्ली दंगे में शामिल जितने भी आरोपी ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उन्हें झटका ही लगा है।

Exit mobile version