News Room Post

Neeraj Chopra Bags Gold: …और छठा राउंड खत्म होते ही नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर उनके घर में मचा धमाल, देखिए Video

neeraj chopra 3

पानीपत। बुडापेस्ट में हो रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा की जेवलिन थ्रो की स्पर्धा उस वक्त थी, जब भारत में देर रात हो चुकी थी। लोग-बाग सो चुके थे, लेकिन नीरज चोपड़ा के पानीपत स्थित घर पर तमाम फैंस और पड़ोसी मौजूद थे। नीरज चोपड़ा के परिवारजनों के साथ इन सबकी सिर्फ एक ही ख्वाहिश थी कि जेवलिन थ्रो में जीतकर देश को नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड दिला दें। नीरज चोपड़ा ने जब पहले राउंड में फाउल किया, तो उनके घर पर मौजूद सभी लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। फिर नीरज ने दूसरा जबरदस्त थ्रो किया और उनका घर उल्लास से गूंज उठा।

नीरज चोपड़ा ने इसके बाद एक भी राउंड फाउल नहीं किया। अपने दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो वो लगा चुके थे। फिर भी मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी अशरफ नदीम पर सबकी नजर थी। कहीं नदीम का जेवलिन नीरज की ओर से तय की गई दूरी को पार न कर ले। इस चिंता में सभी थे। एक-एक कर राउंड होते गए और फिर जब छठे राउंड के अंत में नतीजे आए, तो उल्लास और बढ़ गया। हर तरफ भारत माता की जय और जय हिंद के नारे गूंजने लगे। नीरज के घर पर लोगों ने किस तरह उनकी जीत पर जश्न मनाया वो देख लीजिए।

नीरज चोपड़ा के गोल्डन थ्रो और भारत को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड दिलाने पर उनके घरवाले बहुत खुश दिखे। नीरज के पिता सतीश कुमार चोपड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने पूरे हिंदुस्तान के लिए खुशी का दिन ला दिया। उन्होंने नीरज की जीत को पूरे देश की जीत बताया। नीरज के पिता ने कहा कि पहले ही बेटे ने कहा था कि उसकी प्रैक्टिस बहुत अच्छी चल रही है और वो देश का नाम रोशन करना चाहता है।

नीरज चोपड़ा इससे पहले ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के जेवलिन थ्रो स्पर्धाओं में गोल्ड जीत चुके हैं। वो भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में देश को गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज चोपड़ा का खेल का करियर अभी काफी बाकी है। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा आने वाले दिनों में भारत के लिए और मेडल हासिल करेंगे।

Exit mobile version