News Room Post

Udaipur: टेलर कन्हैया लाल की हत्या मामले में एक्शन, हटाए गए एसपी-आईजी, हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में शिफ्ट किए गए आरोपी

Udaipur

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की बेरहमी से की गई हत्या मामले में अब भी बवाल देखने को मिल रहा है। 28 जून को उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद द्वारा टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो भी शेयर किए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल को मौत के घाट उतारा था।

इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे उदयपुर (Udaipur) में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है। हालांकि उदयपुर के टेलर कन्हैया के हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इस मामले में राजस्थान की पुलिस और राज्य सरकार अशोक गहलोत भी निशाने पर हैं। दोनों आरोपियों रियाज अख्तरी (Riaz Akhtari) और गौस मोहम्मद (Ghouse Mohammed) को पुलिस ने राजस्थान के राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में बरती गई लापरवाही को लेकर लोगों के निशाने पर बनी हुई राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अब एक्शन में आ गई है। गहलोत सरकार ने उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया है। गहलोत सरकार ने दस जिलों के एसपी बदले हैं। इस बदलाव के बाद अब विकास शर्मा उदयपुर के नए एसपी होंगे। इससे पहले मामले में लापरवाही के आरोप में उदयपुर के ASI को सस्पेंड कर दिया था। ASI भंवर लाल ने ही मामले में लापरवाही बरतते हुए कन्हैयालाल की शिकायत पर एक्शन लेने की बजाय समझौता कराया था। जिसके बाद आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी।

अजमेर जेल शिफ्ट किए गए आरोपी

कन्हैया लाल को मौत के घाट उतारने वाले दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज को हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। खुफिया विभाग ने आशंका जताई थी कि दोनों आरोपियों की जान को खतरा हो सकता है। कोर्ट में पेशी के बाद खुफिया विभाग ने ये चेतावनी दी थी। विभाग की इस चेतावनी के बाद दोनों आरोपियों को अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

Exit mobile version