News Room Post

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में हुई गड़बड़ी के संबंध में जवाबदेही होगी तय!, सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक मामले से सीएम योगी खफा

लखनऊ। यूपी पुलिस सिपाही यानी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब दोषियों पर सख्त कार्रवाई का खाका खिंच गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे मामले से बहुत नाराज हैं और उन्होंने दोषियों को हर हाल में सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए अपने अफसरों को निर्देश दिए हैं। इस मामले में जिस तरह कई दिन तक जांच के नाम पर तुरंत जरूरी फैसला नहीं हो सका, उससे भी सीएम योगी नाराज बताए जाते हैं। ऐसे में कुछ लोगों की जवाबदेही भी तय की जा सकती है। सीएम योगी ने कहा है कि अभ्यर्थियों की मेहनत को पलीता लगाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जा सकता।

यूपी में बीते दिनों पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए इम्तिहान हुआ था। लगातार दो दिन और दो पाली में ये इम्तिहान हुए। परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली के दौरान पेपर लीक होने का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित मामले की पुलिस ने जांच की, तो पाया कि प्रश्नपत्र में आए कई सवाल एक अभ्यर्थी के पास पहले से पहुंच गए थे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की। वहीं, पेपर को रद्द कराने की मांग को लेकर नाराज अभ्यर्थी लखनऊ आ गए थे और हजारों की संख्या में उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले ने सियासी रंग भी लिया और बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया था।

यूपी पुलिस में 60244 पदों के लिए भर्ती बोर्ड ने परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में 4817441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1548969 महिला अभ्यर्थी थीं। परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा दूसरे राज्यों के भी अभ्यर्थी थे। यूपी के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाकर दो दिन परीक्षा हुई। परीक्षा को नकलविहीन और फूलप्रूफ बनाने का दावा भर्ती बोर्ड और अफसरों ने किया था। इसके तहत परीक्षा के दोनों दिन कई मुन्नाभाई भी गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन पेपर लीक ने सबसे बड़ा नुकसान किया।

Exit mobile version