News Room Post

Gujarat: भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन, राजकोट में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi

नई दिल्ली। गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी मिशन गुजरात को लेकर फुल फॉर्म में दिख रहे हैं। पिछले तीन दिनों से पीएम मोदी गुजरात का चप्पा-चप्पा छानकर लोगों को अपनी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवा रहे हैं। अपनी जनसभा में भी मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर रहे हैं और और इसके साथ ही विपक्षी दलों की भी जमकर क्लास लगा रहे हैं। आज इसी कड़ी में पीएम मोदी गुजरात के जमकंदोरना पहुंचे। जहा उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर जहां एक तरफ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ अपनी सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को रूबरू कराया है, लेकिन इस बीच उन्होंने भष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के संदर्भ में कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर अभी चर्चाओं का बाजार सियासी गलियारों में गुलजार हो चुका है। आइए, आगे आपको उनके संबोधन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि अब अगर हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करना भी बंद कर दें। अब हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो कुछ लोगों को मिर्ची लग जाती है। ध्यान रहे कि बीते दिनों सीबीआई और ईडी की ओर मनी लॉड्रिंग मामले में कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद विपक्षी दलों की ओर से कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी का उपरोक्त बयान अभी खासा सुर्खियों में हैं, जिसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं, तो एक वर्ग चिल्लाना लगता है। इनके मुताबिक, अब हमें भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करना बंद देना चाहिए। ध्यान रहे कि पीएम मोदी द्वारा भ्रष्टाचारियों के संदर्भ में दिया गया बयान कई मायनों खासा अहम हो जाता है। आइए, आगे उनके संबोधन की मुख्य बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को रूबरू कराया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां आज 130 इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो भाजपा के गुजरात में आने से पहले 26 थी। आज यहां 100 से ज्यादा एमबीए कॉलेज हो चुके हैं। पीएम मोदी आगे कहा कि अब अंग्रेजी भाषा डॉक्टरी की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी, क्योंकि हमारे बच्चे अब अपनी मातृभाषा में भी मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि समुद्री पट्टी अतिक्रमण अब पूरी तरह से तबाह हो चुका है। बेटे द्वारका की पहचान भी अब बदल चुकी है। भूपेंद्र पटेल ने बैट द्वारका को भी रातोंरात अतिक्रमण मुक्त करा दिया है।

कांग्रेस की भी लगाई जमकर क्लास

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को लेकर भी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अब मेरे खिलाफ अपशब्दों को बोलने का ठेका किसी और को दे दिया है। अब कांग्रेस के लोग मेरे के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। नहीं तो पहले किसी ना मुझे मौत का सौदागर बताया था तो किसी ने भी मुझे नीच कहा था। हालांकि, मेरी आदत है कि मैं किसी की भी बात का बुरा नहीं मानता हूं।

गुजरात मिशन को लेकर एक्शन में पीएम मोदी

बता दें कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में आ चुके हैं। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी गुजरात दौरे पर जा चुके हैं और लोगों को पंजाब और दिल्ली में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में गुजरात के सियासी दंगल में कौन किसको मात देने में सफल रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version