News Room Post

Richa Chadha Controversy: नगमा के बाद ऋचा चड्ढा के समर्थन में उतरे प्रकाश राज, लोगों ने एक्टर को ऐसा दिखाया आईना

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के गलवान घाटी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों का अपमान करने पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता भी ऋचा चड्ढा की क्लास लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं दूसरी कुछ लोग एक्ट्रेस के इस शर्मनाक बयान का समर्थन करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। लिबरल गैंग ऋचा चड्ढा के सैनिकों के अपमान करने वाली टिप्पणी के समर्थन में खड़ा हो गया है। वो भी तब जब खुद ऋचा चड्ढा अपना विवादित ट्वीट डिलीट कर चुकी है, और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग चुकी है। लेकिन कुछ लोग इस पर अपनी घटिया मानसिकता दिखाने में पीछे नहीं रह रहे हैं।

पहले कांग्रेस नेता नगमा और अब साउथ और बॉलीवुड में हिट दे चुके प्रकाश राज अभिनेत्री के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। लेकिन ऋचा का समर्थन के चलते प्रकाश राज खुद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली। बता दें कि प्रकाश राज ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”जी हां हम आपके साथ खड़े हैं ऋचा चड्ढा… हम समझते हैं कि आपका क्या मतलब था।”

बता दें कि बीते दिनों भारतीय सेना (Indian Army) के उत्तरी कमांड के प्रमुख ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lt General Upendra Dwivedi) ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कार्रवाई करने के लिए सेना तैयार है बस भारत सरकार का आदेश का इंतजार है। इसके जबाव में ऋचा ने एक ट्वीट में लिखा था, ”Galwan Says hi”। इस ट्वीट के बाद उनकी चौतरफा निंदा हो रही है।

वहीं अब प्रकाश राज, ऋचा के समर्थन में ट्वीट कर अपनी किरकिरी करवा बैठे। लोगों ने उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”प्रकाश राज, अपने मस्तिष्क में “प्रकाश” आने दे और “राज” की बात जान कि जिसके साथ तू खड़े होने की बात कर रहा है वह खुद मैदान छोड़कर भाग गई।”

ज्ञात हो कि जून 2020 में गलवान में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के बीच झड़प हो गई थी। जिसमें भारत ने अपने 20 वीर सपूतों को खो दिया था इसमें चीन के भी कई सैनिक भी मारे गए थे।

Exit mobile version