News Room Post

New Venture Of Adani Group In Defence: रक्षा क्षेत्र में बड़ी छलांग मारने की तैयारी में गौतम अडानी, यूएई के एज ग्रुप के साथ मिसाइलें और ड्रोन समेत कई चीजें बनाएंगे

gautam adani

नई दिल्ली। देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी तमाम क्षेत्रों में काम करते हैं। उनका मुख्य कारोबार पावर और पोर्ट सेक्शन में है। अब गौतम अडानी रक्षा क्षेत्र में भी उतरे हैं। गौतम की कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने ड्रोन बनाने का काम शुरू किया है। अब गौतम अडानी ने ड्रोन के अलावा मिसाइलें बनाने का भी फैसला किया है। इसके लिए गौतम अडानी ने यूएई की कंपनी एज ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है।

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और यूएई का एज ग्रुप मिलकर क्या काम करेंगे, ये गौतम अडानी की कंपनी ने बयान में बताया है। अडानी ग्रुप ने बताया है कि एज ग्रुप के साथ मिलकर आधुनिक हथियार तो बनाए ही जाएंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक और साइबर सिस्टम डेवलपमेंट भी किया जाएगा। दोनों कंपनियां रिसर्च का काम करेंगी। इसके अलावा टेक्निकल ग्रोथ और डेवलपमेंट फेसिलिटीज स्थापित करने पर भी अडानी और एज ग्रुप ने जोर दिया है। दोनों कंपनियां ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाएंगी। साइबर टेक्नोलॉजी के साथ मिसाइलें, लॉयटरिंग एम्युनिशन और काउंटर ड्रोन सिस्टम पर भी अडानी और एज ग्रुप का जोर होगा।

बता दें कि पिछले साल हिंडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर बेतहाशा गिरे थे। यहां तक कि गौतम अडानी दुनिया के अरबपति कारोबारियों की लिस्ट में 20वें स्थान से भी नीचे चले गए थे, लेकिन सेबी की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। जिसके बाद निवेशकों का फिर से अडानी ग्रुप पर भरोसा बढ़ा। बीते कुछ समय में अडानी की कंपनियों ने शेयर बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया है। खासकर अडानी पावर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। गौतम अडानी की अन्य कंपनियों के शेयर भी काफी अच्छी ट्रेडिंग करते दिख रहे हैं। अब ग्लोबल पार्टनर के तौर पर यूएई के एज ग्रुप को साथ लाने से रक्षा क्षेत्र में भी गौतम अडानी का दबदबा बनने के आसार हैं।

Exit mobile version