News Room Post

Adani Group NDTV News: अडानी ग्रुप अप्रत्यक्ष तौर पर NDTV में खरीदेगा 29.18% स्टेक, लायेगा ओपन ऑफर

Adani and Ndtv

नई दिल्ली। देश के दिग्गज कारोबारियों की फेहरिस्त में शुमार अडानी ग्रुप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर कारोबारी अब देश के मीडिया जगत के मशहूर न्यूज चैनल NDTV को खरीदने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो अडानी समूह एनडीटीवी के 29.18 शेयर खरीदने जा रही है। इस तरह अब आपको यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए अब अडानी ग्रुप का भी एनडीटीवी पर मालिकाना हक बनता है। साथ ही यह इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी। इसके साथ ही यह एनडीटीवी के 26 फीसद शेयर की हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगा। बता दें कि अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड यह डील करने जा रही है।

तो इस तरह होगी डील 

तो जैसा कि आप ऊपर पढ़ ही चुके हैं कि अडानी ग्रुप एनडीटीवी की तकरीबन 29 फीसद शेयर खरीदने जा रही है। आपको बता दें कि एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMML) अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी है। एएमएमएल एडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी है। इसके अलावा एएमएमएल की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लमिटेड (VCPL) है। वीसीपीएल एनडीटीवी की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयर्स के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है।

उधर, इस संदर्भ में जो प्रेस रिलीज जारी की गई है, उसके मुताबिक, VCPL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5% हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार था। इसी अधिकार के तहत यह स्टेक लेने का फैसला किया है। बता दें कि आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर ग्रुप कंपनी है। इसके पास एनडीटीवी की की 29.18% हिस्सेदारी थी।

Exit mobile version