Adani Group : हिंडनबर्ग के चक्कर में फंसे अडानी ग्रुप को लगा एक और झटका! शेयरों में गिरावट आने से अरबों का नुकसान
ऋषी नौपुत्रा
नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के सितारे गर्दिश में हैं। आज भी अडानी समूह के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ग्रुप के सभी 10 लिस्टेड शेयरों में भारी गिरावट है। खबरों की मानें तो अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से आज इन शेयरों में 40,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन का घाटा देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स…सभी के शेयर 5 प्रतिशत नीचे आ गए। अडानी ग्रीन एनर्जी 4.99 प्रतिशत, अडानी विल्मर 4.99 प्रतिशत और एनडीटीवी 4.45 प्रतिशत के नुकसान में है। अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत और एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। जिससे शेयर बाजार में हलचल शुरू हो गई।
गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की अडानी समूह के ऊपर रिपोर्ट के बाद से ही अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरु हुआ। जो अभी भी जारी है। ये रिपोर्ट 25 जनवरी को सामने आई थी। तब से लेकर अब तक अडानी समूह की 10 कंपनियों का मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.69 लाख करोड़ रुपये तक नीचे आ गया है।