News Room Post

PM Modi Nepal: नेपाल दौरे पर पीएम मोदी, कहा- हिमालय जितने पुराने हैं, भारत-नेपाल के संबंध

pm modi nepal

नई दिल्ली। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) नेपाल पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज सुबह वायुसेना के हेलिकाप्टर से लुंबिनी पहुंचे। जहां नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। सबसे पहले पीएम मोदी लुंबिनी में महामाया देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ नेपाली प्रधानमंत्री देउबा भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कई मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक की। इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल के संबंधों के संदर्भ में कहा कि हिमालय सरीखे जितने पुराने हैं, भारत-नेपाल के संबंध। उन्होंने आगे कहा कि भारत-नेपाल दोनों ही एक-दूसरे के लिए कई मायनों में काफी अहम माने जाते हैं। नेपाल की सीमाएं कई भारतीय राज्यों से जुड़ी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल की सीमाएं उत्तराखंड, सिक्कम और पश्चिम बंगाल सरीखे राज्यों से जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुम्बिनी तक ये पवित्र स्थान हमारी सांझी विरासत और सांझी मूल्यों का प्रतीक है। हमें इस विरासत को साथ मिलकर विकसित करना है और आगे समृद्ध भी करना है। पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि,  नेपाल में लुम्बिनी म्यूज़ियम का निर्माण भी दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है। आज हमने लुम्बिनी Buddhist University में डा. अम्बेडकर Chair for Buddhist Studies स्थापित करने का भी निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ, गुजरात का वडनगर, वो सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था।

नेपाल दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की इस पवित्र भूमि पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए आज बेहद खुशी हो रही है। इस पवित्र भूमि में इस विशेष समारोह में पीएम मोदी की उपस्थिति बेहद खास है। इस दौरान पीएम मोदी ने नेपाल में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात बेहद आत्मीयता पूर्ण रही। पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल आकर मैं बेहद खुश हूं। बता दें कि आज पीएम मोदी नेपाली प्रधानमंत्री देउबा से मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version