News Room Post

Adnan Sami vs Naresh Balyan: ट्विटर पर भिड़े अदनान और AAP नेता, बाल्यान ने सिंगर की वफादारी पर उठाए सवाल तो मिला करारा जवाब

Naresh And Adnan

नई दिल्ली। सिंगर अदनान सामी अक्सर अपनी बेबाक बातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच अब अदनान सामी और आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बाल्यान सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गए है। दोनों के बीच ट्विटर पर घमासान छिड़ गया है। इतना सिंगर और आप नेता तू-तड़ाक पर उतर आए। दरअसल बीते दिन अदनान सामी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था जिसमें मान संबोधन के दौरान  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम गलत बोल देते है और वो हेवर्ड कह देते है। वहीं अदनान के ट्वीट पर अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने जवाब दिया। उन्होंने सिंगर अदनान सामी को ‘पाकिस्तानी आर्मी के नसल’ का बता डाला। नरेश बाल्यान ने ट्वीट कर लिखा, ”पाकिस्तानी आर्मी के नसल हमारे देश के अंदरूनी मामले में टांग न अड़ाए। पाकिस्तान जा कर बोल।”

वहीं आप नेता के बयान पर अदनान सामी ने जवाब देने  में देरी नहीं की। उन्होंने नरेश बाल्यान के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ”जब किसी इंसान के पास और कोई जवाब ना हो, तो वो जहालत पे उतर आता है और उसकी सोच पर आम या पैदल हो जाती है।

हालांकि ये मामला यही नहीं थमा। दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए। आप नेता ने फिर सिंगर पर निशाना साधते हुए लिखा, ”तुम्हारी मजबूरी समझ सकता, एक्स पाकिस्तानी, तुम पैदा हुए इंग्लैंड में, वहां तुम्हारे नाक से गाए गाने तो सड़क पर खड़ा कोई भिखारी भी नहीं सुनेगा, तो तुम्हें इंडिया आना पड़ा, अब यहां तुम जैसे पाकिस्तानी को मोदी सरकार से नागरिकता मिला तो वफादारी भी दिखानी होगी।”

जिस पर अदनान सामी ने आप नेता को वफादारी का सबक सिखाते हुए पलटवार कर लिखा, ”तो तुम यह कह रहे हो कि हमारा हिंदुस्तानी म्यूजिक से इंग्लैंड तुम्हारी नजर में बहुत बड़ी अथॉरिटी है, जो इंडिया के 1.2 बिलियन लोगों से ज्यादा अक्लमंद है? वाह, गोरे चले गए और गधे छोड़ गए!! कभी तुम भी कोशिश करो इंडिया से वफादारी…बहुत प्यार मिलेगा!!

 

Exit mobile version