News Room Post

UP Assembly Election: पहले दौर के चुनाव में यूपी के 56 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले, करोड़पतियों की भी बड़ी संख्या

leader cartoon

लखनऊ। यूपी की 403 सीटों में से 58 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस पहले दौर में कुल 623 में से 25 फीसदी यानी 156 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। 48 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। चुनाव पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ADR यूपी इलेक्शन वॉच की ओर से बताया गया है कि सपा ने जिन 28 उम्मीदवारों को पहले दौर में मैदान में उतारा है, उनमें से 75 फीसदी यानी 21 प्रत्याशी, आरएलडी के 59 फीसदी यानी 29 में से 17, बीजेपी के 51 फीसदी यानी 57 में से 29, कांग्रेस के 36 फीसदी यानी 58 में से 21, बीएसपी के 34 फीसदी यानी 56 में से 19 और आम आदमी पार्टी के 15 फीसदी यानी 52 में से 8 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों में सपा के 61, आरएलडी के 52, बीजेपी के 39, कांग्रेस के 19, बीएसपी के 29 और आम आदमी पार्टी के 10 फीसदी उम्मीदवार फंसे हुए हैं। महिलाओं पर अत्याचार के आरोपी उम्मीदवारों की संख्या 12 और रेप के आरोप में घिरा 1 उम्मीदवार भी इनमें शामिल है। हत्या के आरोपी प्रत्याशी 6 हैं। जबकि, हत्या की कोशिश के आरोपी उम्मीदवारों की तादाद 30 है। इस तरह देखा जाए, तो हर दल ने साफ छवि वालों के अलावा तमाम अपराधियों पर भी दांव लगाया है। ऐसे में विधानसभा में शुचिता वाले उम्मीदवारों के पहुंचने की पार्टियों की बातें खोखली साबित हो जाती हैं।

आज के चुनाव में 48 फीसदी यानी 280 उम्मीदवार करोड़पति भी हैं। आरएलडी के 97 फीसदी यानी 28 उम्मीदवार, बीजेपी के 97 फीसदी यानी 55, बीएसपी के 89 फीसदी यानी 50, सपा के 82 फीसदी यानी 23, कांग्रेस के 55 फीसदी यानी 32 और आम आदमी पार्टी के 42 फीसदी यानी 22 उम्मीदवारों ने बताया है कि वे करोड़पति हैं। औसत संपत्ति की बात करें, तो सपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.23 करोड़, बीजेपी के 12.01 करोड़, आरएलडी के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 8.32 करोड़, बीएसपी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.71 करोड़, कांग्रेस के प्रत्याशियों की 3.08 और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.12 करोड़ है।

Exit mobile version