News Room Post

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में मची हलचल के बीच मोदी सरकार ने नहीं छोड़ा अपनों का साथ, भारतीयों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचे विमान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल से भारतीय वायुसेना के दो परिवहन लौटे हैं। जो भारतीय लोगों के साथ गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर चुके हैं। C-17 ग्लोबमास्टर और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान लोगों को काबुल से यहां तक लेकर आए हैं। गौरतलब है कि C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान से आज दिन में लौटा था, जो गुजरात के जामनगर में उतरा था, फिर वहां से गाजियाबाद आया। वहीं IAF ने यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए अतिरिक्त C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान को जामनगर भेजा था। यह विमान भी अब यात्रियों के साथ हिंडन एयरबेस पहुंच गया है।

भारतीय वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान काबुल से भारत के राजदूत रणेंद्र टंडन और दूतावास के बाकी स्टाफ को लेकर स्वदेश लौटा था। विमान पहले गुजरात के जामनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। लंच के बाद सभी लोगों को इसी विमान से गाजियाबाद और वहां से सड़क के रास्ते दिल्ली लाया गया। इससे पहले सोमवार को भी भारत ने एयरफोर्स का विमान काबुल भेजा था और वहां से कई भारतीयों को लाया गया था।

इसी बीच अफगानिस्तान से भारत लौटे लोगों में खुशी का माहौल है। गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में भारतीय वायुसेना का विमान पहुंचा तो अफगानिस्तान से सुरक्षित लौटे भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version