News Room Post

Aftab Poonawala : सेंट्रल जेल में आफताब को चाहिए कानून की किताबें, जेल में कैसे चल रहा ‘दिमागी चालबाजी’?

नई दिल्ली। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला इन दिनों जेल की हवा कहा रहा है। जेल की सलाखों के पीछे भी श्रद्धा के हत्यारे को पूरी सुविधाएं चाहिए। आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को श्रद्धा वालकर के 35 टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, जेल प्रशासन ने आफताब की मांगों को मान लिया है और उसे कानून की किताबें मुहैया कराने की बात कही है। कोर्ट ने जेल प्रशासन से यह भी कहा है कि आरोपी को गर्म कपड़े भी उपलब्ध कराए जाएं। अदालत ने आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत मंगलवार को और 14 दिनों के लिए आगे बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि श्रद्धा के हत्यारोपी बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए जेल के अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया। इससे पहले छह जनवरी को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। इससे पहले जेल प्रशासन ने अमेरिकी लेखक पॉल थेरॉक्स की नोवेल ‘द ग्रेट रेलवे बाजार: बाय ट्रेन थ्रू एशिया’ पढ़ने के लिए दी थी। आफताब ने इससे पहले इंग्लिश नोवेल और साहित्य की मांग की थी। अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या के बाद 35 टुकड़े करके शव ठिकाने लगाने का आरोपी आफताब तिहाड़ में जेल नंबर 4 के सेल नंबर 15 में बंद है।

आपको बता दें कि जेल की सेल में उसके साथ दो और कैदी हैं और आफताब उनके साथ अक्सर शतरंज खेलता है। जेल अधिकारियों ने एनआई को बताया कि कई बार वह अकेले ही शतरंज खेलता है और अपनी चाल सोचता रहता है। 6 जनवरी को पूनावाला ने एक याचिका दायर करके डेबिट और क्रेडिट कार्ड रिलीज करने की मांग की थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उसके वकील ने कहा था कि पूनावाला को पैसों की सख्त जरूरत है। वह अपने लिए गर्म कपड़े लेना चाहता है।

Exit mobile version