News Room Post

Shraddha Murder Case: ‘यकीन नहीं हो रहा आफताब ऐसा भी कर सकता है’, आरोपी की दरिंदगी से वाकिफ होने के बाद दंग है उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ टेस्ट संपन्न होने के बाद नार्को टेस्ट की मंजूरी दी जा चुकी है। एक और पांच दिसंबर को आरोपी का नार्को टेस्ट किया जाएगा। आरोपी का नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित एफएसएल में ही किया जाएगा, जहां उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था। पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी ने कई कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि अब तक पुलिस जांच में आरोपी श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर चुका है। आरोपी ने यह भी स्वीकारा है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़ों को महरौली के जंगलों में ठिकाने लगाया था, जहां से पुलिस ने कई टकड़ों को बरामद किया है। इससे पहले आरोपी श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर चुका है। आरोपी ने बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को दिल्ली के मैदानगढ़ी स्थित नदी में फेंक था। उसने सिर फेंकने से पहले उसे जलाया था, ताकि उसकी शिनाख्त ना हो सकें। पुलिस जांच में बरामद हुए शव के सभी टुकड़ों को जांच के लिए भेज दिया गया है। उधर, अब इस पूरे मामले में आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड का भी बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि पुलिस ने इससे पहले आफताब के पास अंगूठी बरामद की थी। यह अगूंठी उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को उपहार के रूप में दिया था। अब पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी की दूसरी गर्लफ्रेंड को बुलाया है, जिसमें उसने बताया कि उसे यकीन नहीं हो रहा है कि आफताब इतनी बेरहमी से किसी की हत्या भी कर सकता है। आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो ऐसा व्यवहार करता था, जैसा कि सबकुछ नॉर्मल हो। इतना ही नहीं, श्रद्धा की हत्या के बाद भी आफताब अपने घर में अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को लेकर गया था। यकीनन यह सब जानकर वो अब हैरान है। आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड पेशे से मनोवैज्ञानिक है। बता दें कि श्रद्धा के साथ तीन सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी आफताब की दूसरी लड़कियों के साथ संबंध थे। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था और फिर एक दिन यह विवाद इतना बढ़ गया कि आफताब ने श्रद्धा की जान ही ले ली।

वहीं, अब इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब खबर यह भी आई है कि श्रद्धा आफताब के रवैये से तंग आकर् ब्रेकअप करने जा रहा थी, जो कि आफताब को रास नहीं आई। आए दिन मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच जारी है। गत सोमवार को रोहिणी स्थित एफएसएल लैब के बाहर पुलिस वेन में सवार आरोपी आफताब पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने हमले की कोशिश की थी, लेकिन इस हमले में आरोपी को कोई चोट नहीं आई थी। पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया था। लेकिन, इस पूरे आफताब पर हमले की कोशिश ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। बहरहाल, पूरे मामले की पुलिस जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version