News Room Post

Aadhar Card Free Updation: मुफ्त में आधार कार्ड को करवाना चाहते हैं अपडेट?, जानिए किस तारीख के बाद यूआईएडीआई लेने लगेगा फीस

नई दिल्ली। अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई भी अपडेट करना चाहते हैं, तो उसे 14 सितंबर तक मुफ्त में कर सकते हैं। इसके बाद आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करने के लिए यूआईएडीआई फीस लेगा। ये फीस 50 रुपए की होगी। आधार कार्ड अगर 10 साल पुराना है और आपका पता या कुछ अन्य चीजें बदली हैं, तो इसे आपको अपडेट करना चाहिए। आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने के लिए यूआईएडीआई ने काफी पहले ही योजना लॉन्च की थी। पिछली बार यूआईएडीआई ने कहा था कि आप इसे अब 14 सितंबर 2024 तक मुफ्त करा सकते हैं।

अगर आपको आधार को अपडेट कराना है, तो इसके लिए आपको यूआईएडीआई के आधार केंद्र जाना होगा या घर पर ही इंटरनेट और कम्प्यूटर के जरिए खुद ये काम कर सकते हैं। अपनी पहचान के लिए आप पैन कार्ड और पते के वेरिफिकेशन के लिए वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं। इसके अलावा अगर पता बदलवाना है, तो जो नया पता है उस घर के मुखिया का मोबाइल नंबर देना होगा। इस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे भरने के बाद आपके आधार कार्ड में नया पता दर्ज हो जाएगा। आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का आप हिस्सेदार नहीं बन सकते।

आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया है। यहां तक कि बैंक खाते खुलवाने और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। राशन लेने और सरकारी योजनाओं में डीबीटी के जरिए खाते में पैसा लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। हालांकि, यूआईएडीआई ने इन खबरों को गलत बताया है कि अगर आप आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराते, तो इसे कैंसल कर दिया जाएगा। फिर भी आपको किसी भी तरह का बदलाव करना है और वो भी मुफ्त में, तो आपके पास सिर्फ 2 ही दिन का वक्त है।

Exit mobile version