News Room Post

“थाने में खड़े होकर भी गाली दूंगा, बोल क्या करेगा?” सीएम योगी-पीएम मोदी को गाली देने के बाद बोले सपा के पूर्व विधायक

guddu pandit

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी नेता चर्चाओं में बने रहने के लिए तमाम तरह के कवायद कर रहे हैं। बुलंदशहर के पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक गुंडू पंडित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह भी नजर आ रहे हैं। दोनों में गरमा-गरम बहस चल रही है। दरअसल गुड्डू पंडित पर आरोप है कि उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को बुलंदशहर में एक बीजेपी नेता के बेटे की शादी में भाजपा नेता गिर्राज सिंह पहुंचे थे, इसी शादी में पूर्व सपा विधायक गुडडू पंडित ने भी शिरकत की थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू को गई।  कुछ देर तक चली गरमा-गरमी के बीच पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह को बाहर निकलकर भुगतने की धमकी दे डाली। आरोप है कि गुड्डू पंडित ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बहस शुरू हो जाती है।

वायरल वीडियो का एक अंश 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि वीडियो में गुड्डू पंडित पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द बोल रहे हैं। बीजेपी नेता गिर्राज सिंह ने इसका विरोध करते हुए कहा कि “आप बुद्धिजीवी हैं, ऐसा क्यों बोल रहे हैं?” गिर्राज सिंह ने कहा कि “योगी-मोदी को गाली दे रहा है?” इसके जवाब में गुड्डू पंडित कहते हैं कि “क्या करेगा? बाहर निकल फिर से गाली दूंगा। थाने में खड़े होकर भी गाली दूंगा। बोल क्या करेगा?” गिर्राज सिंह कहते हैं कि आ रहा हूं बाहर। हालांकि जिस वक्त ये सब घटना हो रही थी, शादी के आयोजक दोनों ओ समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि वायरल किल्प को लेकर बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि वीडियो क्लिप में कोई आपत्तिजनक शब्दावली प्रयुक्त नहीं हुई है, फिर भी यदि तहरीर प्राप्त होती है तो जांच कर निष्पक्षतापूर्वक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आपको बता दें कि गुड्डू पंडित बुलंदशहर के बाहुबली विधायक माने जाते हैं। पिछले साल कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने बीच सड़क पर केक काटा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी किया। इस मामले को लेकर भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

Exit mobile version