News Room Post

Bihar Election 2020: आखिर चिराग पासवान ने कर लिया फैसला, LJP एनडीए का नहीं होगी हिस्सा, अकेले चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान

chirag nitish

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी।पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बात का ऐलान किया।

साथ ही एलजेपी-बीजेपी सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। एलजेपी के सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूत करेंगे। इसके साथ अब यह तय हो गया है कि एलजेपी बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

शनिवार को होनी थी एलजेपी की अहम बैठक

बता दें कि एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शनिवार को ही होनी थी, लेकिन पार्टी के संसथापक राम विलास पासवान की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। देर रात राम विलास पासवान का दिल का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद रविवार को यह अहम बैठक हुई।

इन सबके बीच चिराग पासवान सुर्खियों में आ गए-

एलजेपी नेता रामविलास पासवान की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब 20 अक्टूबर को बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे।

Exit mobile version