News Room Post

JDU MLA : ‘आखिर जो गोली चलाने से डरे, वो विधायक कैसा’ ? बिहार से सामने आया जदयू विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान, हो रही आलोचना

भागलपुर। बिहार में जेडीयू के विधायक ने एक विवादित बयान दिया है। इसके बाद पहले जमीन कब्जे के मामले को लेकर और अब अपने बयानों से गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। 12 दिसंबर को जमीन कब्जाने के मामले में फायरिंग और लाठी-डंडों युवकों की पिटाई का आरोप जदयू विधायक गोपाल मंडल और उनके बेटे आशीष मंडल पर लगा था। इस मामले में पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज है। लेकिन अब अपने बयानों से गोपाल मंडल खबरों में आ गए हैं।

आपको बता दें कि गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा कि जो गोली चलाने से डरे वो विधायक कैसा। जमीन विवाद मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह प्लॉट पर नहीं गए थे। अगर वह वहां गए होते तो एक भी व्यक्ति नहीं बच पाता। जिसने जमीन ली और बेची है उसने मारपीट की है। हम जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करते हैं। अपने पार्टी कार्यकर्ता के लिए गोली भी चला सकते हैं अभी हाल ही में 5 घंटे बैठकर एक कार्यकर्ता का खेत जोतवा दिया। हमारे कार्यकर्ता या समर्थकों को कोई परेशान करेगा तो एक विधायक और जनसेवक के तौर पर हम उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे ।

यहां देखें पूरा मामला

गौरलतब है कि ये मामला बिहार के भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध तरीके से कब्जाए जाने से जुड़ा है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल उर्फ टिंकू पर जमीन कब्जे को लेकर गोली चलाने का आरोप है। फायरिंग और मारपीट में 4 लोग जख्मी हुए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित पक्ष का कहना था कि हमले से पहले उनके पास कॉल आया था। और कहा गया था कि अगर जमीन से नहीं हटोगे तो मारपीट होगी। फिर कुछ देर में ही 20 से 25 लोग प्लॉट पर पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान विधायक पुत्र ने फायरिंग भी की। यही नहीं पीड़ित पक्ष ने विधायक गोपाल मंडल पर भी कॉल करके धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर FIR लिखकर मुकदमा कायम किया है।

Exit mobile version