News Room Post

Jharkhand: अंजू और सीमा के बाद चर्चा में एक और नई लव स्टोरी, शाबाद के लिए पोलैंड से भारत आई बारबरा

barbara shabad

नई दिल्ली। अक्सर हमने फिल्मों में ऐसा देखा है कि कोई अपने प्यार के लिए देश की सरहदों को तक पार कर देता है लेकिन असल जिंदगी में शायद ही किसी ने देखा होगा। हालांकि इन दिनों प्यार की एक नहीं बल्कि दो-दो कहानियां खूब चर्चा में बनी हुई है। पहली कहानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की है। बता दें, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार करती है और उसके लिए पाकिस्तान छोड़ अवैध रूप से भारत में रहने लगी हैं। इसके बाद ऐसे ही एक और मामला सामने आया। ये दूसरा मामला था राजस्थान की रहने वाली अंजू और पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह का। इस कहानी में भी माशूका यानी राजस्थान की रहने वाली अंजू ने नसरूल्लाह के लिए पाकिस्तान चली गई है। अब एक तरफ जहां पहले ही अंजू और सीमा हैदर की कहानी चर्चा में है कि अब एक और कहानी सुर्खियों में आ गई है। ये तीसरी लव स्टोरी है पोलैंड की रहने वाली बारबरा और झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले शाबाद की।

बता दें, बारबरा और शाबाद की बातचीत इंस्टाग्राम पर साल 2021 से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों काफी समय तक एक दूसरे से बातचीत करते रहे। दोनों की दोस्ती हुई और कब इन्हें प्यार हो गया पता ही नहीं चला। अब बारबरा शाबाद के साथ रहने के लिए झारखंड के हजारीबाग आ गई है। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि बारबरा शाबाद से उम्र में काफी बड़ी हैं साथ वो अपनी 6 साल की बेटी को भी शाबाद के गांव बरतुआ पहुंची हैं। बारबरा का कहना है कि वो वीजा लेकर भारत आई है। वो शाबाद के साथ शादी करके उसके साथ रहना चाहती है।

इधर शाबाद का कहना है कि बारबरा उसे बेहद प्यार करती है और वो भी उससे काफी प्यार करता है। वो बारबरा की 6 साल की बच्ची को अपना नाम दे चुका है। शाबाद ने बताया कि जब बारबरा यहां आई तो गांव में उसकी गर्मी से हालत खराब हो गई। ऐसे में घर में हमने 2 AC और एक कलर टीवी लगा लिया। बारबरा ने कुछ ही समय में पूरे घर का काम संभाल लिया है। अब वह घर के कूड़े करकट को उठाने से लेकर गाय के गोबर उठाने तक हर काम को करती है। शाबाद ने बताया कि बारबरा का पोलैंड में अपना घर, गाड़ी-बंगला सब कुछ है। वो बाहर काम करती है और वो चाहती है कि किसी तरह मेरा भी वीजा बन जाए ताकि वो मुझे पोलेंड ले जा सके और वहां हम साथ में रह सके।

इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि शाबाद के परिवार में उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। चार भाई-बहनों में शाबाद दूसरे नंबर पर आता है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है जबकि शाबाद अभी कुंवारा है। वो बारबरा को बहुत पसंद करता है। भले ही वो बारबरा से उम्र में छोटा है लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं। पुलिस ने बताया कि बारबरा वीजा लेकर कुछ समय के लिए आई है। बाद में वो वापस पोलैंड वापस चली जाएगी।

Exit mobile version