News Room Post

West Bengal: शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस से भी भरा मन, अब TMC में होंगे शामिल

नई दिल्ली। भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने वाले अभिनेता से राजनेता बनें शत्रुघ्न सिन्हा का अब हाथ से मोह भंग होता नजर आ रहा है। माना जा रहा है अब शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम सकते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के टीएमसी में जाने की अटकले इसलिए भी तेज हो रही है क्योंकि टीएमसी बीते कुछ समय में मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर सामने आई है। कहा जा रहा है शत्रु 21 जुलाई को टीएमसी के शहादत दिवस समारोह में उसकी सदस्यता ले सकते हैं।

बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा के एक करीबी सूत्र ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिंहा कांग्रेस को झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बीते दिनों बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिंहा के दोबारा भाजपा में शामिल होने की खबरे चर्चा में थी। माना जा रहा था शत्रुघ्न सिंहा की भाजपा में ‘घर वापसी’ हो सकती है। इन खबरों को हवा उस वक्त मिली थी जब शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में हिंदी में एक ट्वीट किया गया था, जबकि उनका भाजपा से नाता तोड़ने के कारण मोदी विरोध था।अब ये माना जा रहा है कि वो फिलहाल टीएमसी से जुड़े हुए हैं। हालांकि जब शत्रुघ्न सिंहा से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफतौर पर जवाब नहीं दिया लेकिन इंकार भी नहीं किया। इस दौरान उन्होंने राजनीति को संभावनाओं का खेल बताया था।

आपको बता दें, ऐसा माना जा रहा है टीएमसी में जाने के बाद ममता बनर्जी उन्हें राज्यसभा में भेज सकती हैं, जहां उनकी पार्टी के हिस्से की दो सीट खाली हैं। इन खाली सीटों में से एक सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में जाने से खाली हुई थी, जबकि दूसरी सीट हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़कर ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले टीएमसी सांसद मानस भुनिया की है।

Exit mobile version