News Room Post

UP: चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद भाजपा दफ्तर पहुंचे सीएम योगी, खेली जीत की ‘होली’

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। आज यानी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान किए जा चुके हैं, जिसमें से अगर पंजाब को परे कर दिया जाए, तो बकाया सभी सूबों में बीजेपी अपनी सल्तनत एक मर्तबा फिर स्थापित कर चुकी है, लिहाजा इस बंपर जीत की खुशी पार्टी के सभी सियासी सूरमाओं के चेहरे पर साफ झलकती हुई नजर आ रही है। बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ गई है। उधर, इस जीत के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास दोहरा दिया है। 37 साल बाद बीजेपी का कोई नेता दूसरी मर्तबा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में सफल रहा है। उधर, तमाम कोशिशों के बावजूद भी सपा, कांग्रेस का हार सामना करना पड़ा। बहरहाल, बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी कार्यलय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं समेत कार्यकर्ताओं संग अपनी खुशी का इजहार किया है।

सीएम योगी ने पार्टी कार्यालयों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद कहता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी है, इसलिए यहां पर देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं। ऐसे में निषाद पार्टी और अपना दल (S) के साथ हमने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। इसके अलावा उन्होंने यूपी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बधाई दी. इस दौरान वो गुलाल के रंग में भी रंगे हुए नजर आए।

 

Exit mobile version