News Room Post

Karnataka: दशहरा पर मस्जिद घुसकर भीड़ ने की पूजा तो भड़के ओवैसी, बोले- ‘मुसलमानों को नीचा दिखाने…’

Karnataka

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भीड़ का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को कर्नाटक के बीदर (Bidar) जिले का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दशहरा (Dussehra) के मौके पर निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों ने ऐतिहासिक मदरसे (Heritage Madrasa) के परिसर में घुसकर पूजा भी की। आरोप ये भी है कि इस भीड़ द्वारा मदरसा परिसर का गेट तोड़ा गया। गेट तोड़ने के बाद उनके द्वारा परिसर में प्रवेश भी किया गया। अब इस मामले के सामने आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी अध्यक्ष Asaduddin Owaisi (असदुद्दीन ओवैसी) की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने इस घटना का वीडियो ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखी ये बात

असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। अपने ट्वीट में ओवेसी ने लिखा, “तस्वीरें कर्नाटक के बीदर के ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद और मदरसा की 5 अक्टूबर की हैं। चरमपंथियों ने इसका ताला तोड़ दिया और इसे अपवित्र करने की कोशिश की। बीदर पुलिस और बसवराज बोम्मई आप ऐसे कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी केवल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।”

क्या है पूरा मामला…

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो पर कहा जा रहा है कि कर्नाटक के बीदर (Bidar) जिले में दशहरा (Dussehra) के मौके जुलूस निकाला गया था। इस दौरान जब जुलूस मदरसे के पास पहुंची तो वहां मौजूद भीड़ ऐतिहासिक मदरसे (Heritage Madrasa) के परिसर में घूस गई। इस दौरान भीड़ ने मदरसा परिसर के गेट का ताला तोड़ा और फिर अंदर चली गई। वहीं, जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उसमें देखा जा सकता है भीड़ मदरसे की सीढ़ियों पर है। वीडियो में भीड़ को देवी, वंदे मातरम और हिंदू धर्म की जय के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मामले से मुस्लिम संगठनों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि जुम्मे की नमाज के बाद व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। देखना होगा अब मामले में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा…

Exit mobile version