News Room Post

Saket Gokhale: दो दिन में दूसरी बार जमानत मिलने के बाद साकेत गोखले ने की केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश, BJP ने ऐसे किया पलटवार

Saket Gokhale

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किए गए एक फर्जी ट्वीट को लेकर टीएमसी के नेता साकेत गोखले इन दिनों चर्चाओं में हैं। इस विवादित ट्वीट की वजह से उनको पिछले 3 दिनों के भीतर दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस मामले पर अब तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने सीधे तौर पर पीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि वह एक ट्वीट से “आहत” हैं, लेकिन दुर्घटना में हुई मौतों से नहीं। उन्होंने आज एक ट्वीट करके पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी एक ट्वीट से आहत हैं, लेकिन 135 बेगुनाहों की मौत से नहीं।”

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे भाजपा के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था, जमानत मिली, फिर से गिरफ्तार किया गया और फिर से जमानत मिली – 4 दिनों के अंतराल में। मैं अपनी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए माननीय न्यायपालिका का आभारी हूं।” पहले मामले में जमानत के बाद फिर से गिरफ्तार किए जाने के बाद गोखले एक बार फिर जमानत पाने में कामयाब रहे। टीएमसी नेता ने चुनाव आयोग को “भाजपा का सहयोगी” बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ दूसरी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा दाखिल की गई थी।

गौरतलब है कि गुरुवार को एक महानगरीय न्यायालय से रिहाई मिलने के कुछ घंटों बाद, गुजरात पुलिस ने गोखले को राज्य के मोरबी शहर में पुल गिरने के बारे में उनके ट्वीट से संबंधित एक मामले में फिर से हिरासत में ले लिया। केंद्र में बैठी भाजपा को निशाने पर लेते हुए साकेत गोखले ने कहा, “बीजेपी अगर यह सोचती है कि इससे मैं टूट जाऊंगा तो यह बड़ी गलती है। मैं उन पर और कड़ा प्रहार करूंगा।” बता दें कि ममता बनर्जी ने भी साकेत गोखले की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए सरकार का विरोध किया था।

भाजपा ने किया पलटवार

साकेत गोखले के इस ट्वीट के बाद भाजपा के अमित मालवीय ने ट्वीट करके हुए पलटवार करते हुए लिखा, ‘ आदतन अपराधी, टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को लगता है कि पीड़ित की भूमिका निभाने से वह अपने अपराधों से मुक्त हो जाएंगे। यह नहीं होगा, एक भावनात्मक मुद्दे का उपयोग करके अशांति पैदा करने के इरादे से कुछ ऐसा प्रकाशित करना, जो न केवल नकली है, बल्कि शातिर है, अक्षम्य है। कानून अपना काम करेगा।

Exit mobile version