News Room Post

Blast In TV: गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में जोरदार धमाके से फटा टीवी, बाल-बाल बचे बुजुर्ग लेकिन गृहस्थी हुई आग से राख

led tv main

लखनऊ। यूपी में गाजियाबाद के बाद अब राजधानी लखनऊ में जोरदार धमाके से टीवी फटने की घटना हुई है। टीवी देख रहे बुजुर्ग इसमें बाल-बाल बचे, लेकिन उनकी गृहस्थी का ज्यादातर सामान राख हो गया। घटना लखनऊ के बंगला बाजार इलाके की है। यहां बीएसयूपी कॉलोनी में राजाराम के घर पर अब्दुल वहीद अपने परिवार के साथ बतौर किराएदार रहते हैं। वहीद के मुताबिक वो शुक्रवार को पत्नी के साथ टीवी देख रहे थे। इस दौरान जोरदार आवाज के साथ टीवी फट गया। टीवी फटने के बाद आग भड़क गई और देखते ही देखते कमरे में फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े, तो पाया कि आग भड़की हुई है।

लोगों ने इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। टीवी फटने की घटना में अब्दुल वहीद और उनकी पत्नी तो बच गए, लेकिन आग से गृहस्थी का ज्यादातर सामान नष्ट हो गया। अब्दुल वहीद के मुताबिक उनका टीवी ठीक था और पहले कभी कोई और दिक्कत नहीं आई। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर टीवी फटने और उससे आग भड़कने की क्या वजह है।

बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद में भी इसी तरह चलता हुआ टीवी फट गया था। उससे एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि, टीवी देख रही उसकी मां और दोस्त बुरी तरह घायल हुए थे। टीवी फटने की घटनाओं से पहले मोबाइल फोन के फटने की खबरें कई बार आ चुकी हैं। मोबाइल फटने से लोगों की मौत भी हुई है और कई अन्य बुरी तरह घायल हुए। मोबाइल के मामले में देखा गया है कि ज्यादा चार्जिंग या बैटरी में खराबी की वजह से धमाका होता है, लेकिन टीवी में धमाके होने की घटनाओं के पीछे कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version