News Room Post

Gujarat: हरियाणा, रांची के बाद अब गुजरात में पुलिसकर्मी की ट्रक से कुचलकर हत्या

नई दिल्ली। कानून के रखवालों यानी पुलिसकर्मियों पर बीते 24 घंटे में 3 वारदात सामने आ चुकी है। हरियाणा, रांची के बाद अब गुजरात के आणंद में पुलिसकर्मी को ट्रक से कुचलने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बोरसद में नाइट ड्यूटी के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजकिरण को ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन उसी दौरान पुलिसकर्मी पर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल अस्पताल में भर्ती में करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। हालांकि, घटना को लेकर जानकारी अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई है कि हादसा या फिर जानबूझकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के नूहं में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर मार दिया गया था। इसी तरह की घटना रांची में भी ट्रैफिक चेकिंग के दौरान सामने आई थी। जहां एक महिला दरोगा संध्या टोपने को पिकअप वैन से रौंद दिया था। जिसके बाद  उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो गौतस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा करना शुरू किया।

Exit mobile version