News Room Post

IT: इनकम टैक्स छापों के बाद अब इस वजह से भी चर्चा में दैनिक भास्कर, अखबार के रिपोर्टर समेत चार लोगों पर मुकदमा

Dainik Bhashkar

खंडवा। बीते दिनों हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के प्रमोटर्स के यहां इनकम टैक्स के छापे पड़े थे। जिसकी गूंज संसद तक सुनाई दी थी। अब दैनिक भास्कर फिर चर्चा में है। इस बार मामला उसके रिपोर्टर की ओर से ब्लैकमेलिंग किए जाने का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खंडवा में एक डॉक्टर सौरभ सोनी पर नवजात को बेचने का आरोप लगा।

इसके बाद दैनिक भास्कर के रिपोर्टर सदाकत पठान, अखबार के पूर्व कर्मचारी देवेंद्र जायसवाल, राज पिलले और यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार अजीत लाड़ ने डॉक्टर को धमकाकर 50 लाख की मांग की। मामला 20 लाख में तय हुआ। इस रकम में से डॉ. सौरभ सोनी ने 9.70 लाख रुपए दे भी दिए।

जब नवजात वाले मामले में पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ा, तो उसने बताया कि उससे ब्लैकमेलिंग कर रकम की वसूली दैनिक भास्कर के रिपोर्टर और उसके साथियों ने की है। अब पुलिस ब्लैकमेलिंग करने वाले अखबार के रिपोर्टर सदाकत, देवेंद्र, राज और अजीत को तलाश रही है।

डॉ. सौरभ सोनी ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को उनके यहां काम करने वाले कमलेश के मोबाइल से आरोपियों ने फोन कर कचहरी रेस्ट हाउस के पीछे बुलाया। डॉक्टर जब वहां पहुंचा, तो उसे बंधक बनाकर मारपीट की और भंडारिया रोड पर एक स्कूल के पीछे ले गए। जहां नवजात बेचने के मामले का खुलासा करने की धमकी देकर 50 लाख की रकम मांगी गई। डॉक्टर का कहना है कि उसे चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।

पुलिस अब दैनिक भास्कर के रिपोर्टर और उसके साथियों की जोर-शोर से तलाश कर रही है। एसपी विवेक सिंह के मुताबिक ब्लैकमेलिंग मामले में डॉक्टर सौरभ सोनी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Exit mobile version