News Room Post

ICS coaching Centre: करण सांगवान के बाद बबिता मैडम का वीडियो वायरल, पढ़े लिखे को ही वोट देने की दौहराई बात, BJP-कांग्रेस का भी जिक्र

ICS coaching Centre

नई दिल्ली। पहले ही ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy में बच्चों को पढ़ाने वाले करण सांगवान अपने ‘पढ़े लिखे को ही वोट दें’ वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे थे कि अब इस विवाद में बबिता मैडम (Babita Madam Video) का नाम जुड़ गया है। बता दें, बबिता मैडम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो Unacademy वाले करण सांगवान की तरह ही बच्चों से पढ़े लिखे को ही वोट देने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो न सिर्फ सरकारों की कमियां बता रही हैं बल्कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और मौजूदा ताकतवर पार्टी BJP (भारतीय जनता पार्टी) का भी नाम लेती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब बबिता मैडम चर्चा में आ गई है। चलिए बताते हैं आपको क्या है पूरा मामला…

क्या है बबीता मैडम के वायरल वीडियो में…

इस वायरल हो रहे वीडियो में बबीता मैडम ये बात कह रही हैं कि इस बात को सोचकर ही वोट डालों की नौकरी से लेकर हर तरह की जिम्मेदारी आप किसी के हाथ में दे रहे हैं। ऐसे में पढ़े लिखे को ही वोट दें। आगे बबीता मैडम कांग्रेस और भाजपा का नाम लेते हुए कह रही हैं कि पहले कांग्रेस पार्टी को सभी ने वोट दिया क्या हुआ…सबको रोना ही पड़ा।

अब भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया क्या हुआ ये लोग भी वोटिंग के टाइम पर राम मंदिर-धर्म का मुद्दा उठाएंगे, एक दूसरे का भ्रष्टाचार बाहर निकालेंगे लेकिन कोई भी ये नहीं कहेगा कि हम आपके स्कूल-कॉलेज, जॉब में सुधार ला दूंगा। गारंटी लूंगा कि विदेशों से भी सहयोग लेना पड़े तो करूंगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब अपने इसी वीडियो को लेकर बबीता मैडम चर्चा में आ गई है। वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तुलना Unacademy वाले करण सांगवान से कर रहे हैं। खैर अब देखना होगा कि इस मामले के सामने आने के बाद अब क्या नया बवाल खड़ा होता है।

Exit mobile version