News Room Post

Bihar: कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के बाद अब विवादों में तेजप्रताप यादव, जीजा शैलेश कुमार को साथ लेकर कर रहे विभाग की बैठक

नई दिल्ली। बिहार की नई महागठबंधन वाली सरकार शपथ के दिन से ही सुर्खियों में हैं। रोजाना सरकार के मंत्रियों से जुड़ा कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है। हाल ही में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद सामने आया था जिसमें उनको कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो उसी दिन मंत्री पद की शपथ ले रहे थे। अब 10 दिन पहले बनी इस सरकार से नया विवाद जुड़ गया है। ये नया हंगामा महागठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाई तेजप्रताप यादव को लेकर बरपा है। ये विवाद क्या है..चलिए आपको बताते हैं।

वायरल हुई बैठक की फोटो

दरअसल हाल ही में नई महागठबंधन वाली सरकार में तेजप्रताप यादव ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उनके जीजा और  बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए। फिर क्या सोशल मीडिया पर फोटो धड़ल्ले से वायरल हो गया। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर  शैलेश कुमार बैठक में क्या कर रहे हैं। सवाल बिल्कुल लाजमी है क्योंकि  शैलेश कुमार न तो किसी किसी पद पर हैं और न किसी विभाग के अधिकारी। तो उनका बैठक में क्या काम। फोटो सामने आते ही भाजपा ने नई सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने सीधा सवाल करते हुए पूछा है कि बिना किसी पद पर रहते हुए शैलेश कुमार बैठक में क्यों हैं।


भाजपा ने किया हमला तो बचाव में आई राजद

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कि ”कोई भी मंत्री तेजप्रताप यादव को हल्के में न ले..।  राजद के सभी मंत्रियों से समझदार हैं शैलेश कुमार..। अगर ऐसे ही उनका आशीर्वाद रहा तो जल्द ही तेजप्रताप यादव अच्छे मंत्री बनकर उभरेंगे। वहीं  राजद भी बचाव मोड में आ गई हैं। राजद प्रवक्ता शशि यादव ने बचाव करते हुए कहा कि शैलेश कुमार किसी और काम से तेजप्रताप से मिलने पहुंचे थे और उसी दौरान मंत्रियों की बैठक हो रही थी..क्या किसी मंत्री के चैंबर में जाना गुनाह है क्या..।

Exit mobile version