News Room Post

कोरोना का कहर : लॉकडाउन के बाद हवाई यात्रा में आएंगे ये बदलाव

नई दिल्ली। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया। अब लॉकडाउन में रियायत दी गई है। लॉकडाउन के बाद कई बड़े बदलाव आने वाले हैं। इससे यात्रा करने पर भी फर्क पड़ने वाला है। फ्लाइट में यात्रा के दौरान जानें ये बदलाव।

मेडिकल सर्टिफिकेट रखना हो सकता है अनिवार्य

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों के स्टाफ घबराए हुए हैं। इसके अलावा आप और आपके साथ यात्रा करने वाले भी संक्रमण को लेकर उतने ही घबराहट में रहेंगे।

ऐसे में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को सुझाव दिया है कि सभी यात्रियों के लिए कोरोना वायरस मुक्त होने का मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाए। ताकि एयरपोर्ट और फ्लाइट के भीतर कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके।

मामले से जुड़े एक अन्य जानकार ने बताया कि लॉकडाउन के बात एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर मास्क लगाए रखना अनिवार्य करने पर भी विचार किया जा रहा है। बिना मास्क वाले यात्रियों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं देने पर भी बातचीत जारी है। हालांकि सिविल एविएशन मंत्रालय ने कहा है कि हवाई यात्रा खोलने के दस दिन पहले सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को नए नियमों के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। ताकी तैयारियां के लिए वक्त मिल सके।

Exit mobile version