News Room Post

After Love Jihad And Spitting Cases Now Bacteria Jihad!: लव जिहाद और खाने की चीजों पर थूकने के बाद अब बैक्टीरिया जिहाद की कोशिश!, बागपत के डिप्टी सीएमओ ने लगाया मुशीर और जब्बार पर आरोप

बागपत। अब तक आपने लव जिहाद सुना होगा। खाने-पीने की चीजों में थूकने की घटनाएं भी आए दिन सामने आती हैं, लेकिन अब यूपी के बागपत जिले के डिप्टी सीएमओ ने अपने यहां काम करने वाले संविदा कर्मचारियों मुशीर और जब्बार पर बैक्टीरिया जिहाद की कोशिश का आरोप लगाया है। बागपत के डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह का दावा है कि मुशीर और जब्बार ने टीबी के बैक्टीरिया और कुछ केमिकल के जरिए उनको और परिवार के लोगों की जान लेने की साजिश रची थी। डिप्टी सीएमओ का दावा है कि मुशीर और जब्बार ने इस बारे में जो भी बात की, उसका ऑडियो उनके पास है। खास बात ये कि कथित तौर पर बैक्टीरिया जिहाद की कोशिश करने वाले मुशीर और जब्बार फरार हैं।

बागपत के डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह के मुताबिक जिले में टीबी की बीमारी खत्म कराने का जिम्मा उनके पास है। डिप्टी सीएमओ के मुताबिक मुशीर और जब्बार संविदा के तहत उनके दफ्तर में काम करते हैं। उनका कहना है कि एक ऑडियो क्लिप मिली। इसमें मुशीर और जब्बार की कथित तौर पर बातचीत है। डिप्टी सीएमओ का आरोप है कि मुशीर और जब्बार ये बात कर रहे थे कि डिप्टी सीएमओ और उनके परिवार के लोगों को टीबी का बैक्टीरिया और जानलेवा केमिकल पिलाना है। मुशीर और जब्बार की ये कथित ऑडियो क्लिप मिलने के बाद डिप्टी सीएमओ ने पुलिस को इत्तला की। इससे पहले ही आरोपी मुशीर और जब्बार फरार हो गए। डिप्टी सीएमओ के आरोप पर पुलिस मुशीर और जब्बार को तलाश रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रहा है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मुशीर और जब्बार की तलाश जारी है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले से पर्दा हटेगा। मुशीर और जब्बार मिल गए, तो उनका ऑडियो सैंपल लिया जाएगा और डिप्टी सीएमओ के पास जो ऑडियो है, उससे फॉरेंसिक लैब में मैच कराया जाएगा। अब तक लव जिहाद, थूक जिहाद के ही मामले सामने आ रहे थे। पहली बार ऐसा भी आरोप लग रहा है कि खतरनाक बैक्टीरिया और केमिकल पिलाकर किसी की जान लेने की साजिश रची गई। इसमें कितनी हकीकत है, ये मुशीर और जब्बार की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।

Exit mobile version