News Room Post

UP: मदरसों के बाद अब ट्रांसजेंडरों को लेकर CM योगी का बड़ा फैसला, सरकार देने जा रही है उन्हें ये सुविधा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से प्रदेश वासियों के लिए एक के बाद एक सराहनीय पहल की जा रही है ये तो सभी जानते हैं। बच्चों की पढ़ाई, प्रदेश वासियों के लिए अस्पताल और ऐसी ही बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सीएम योगी कदम बढ़ा रहे हैं। अभी हाल ही में योगी सरकार की तरफ से प्रदेश के मदरसों के लिए नया आदेश जारी किया गया था। योगी सरकार के इस फैसले के तहत अब मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के अंतर्गत TET पास शिक्षकों की ही मदरसों में टीचर (शिक्षक) के तौर पर नियुक्ति की जाएगी। यानी की अब वहीं लोग मदरसों में पढ़ा सकेंगे जो कि TET पास किए होंगे। इसी क्रम को बढ़ाते हुए अब योगी सरकार ने एक और सराहनीय कदम उठाया है।

ट्रांसजेंडरों को सरकार का तोहफा

आम जनता को सौगात देने के बाद अब योगी सरकार ने ट्रांसजेंडरों को तोहफा दिया है। बता दें, सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रमों की सुविधा का लाभ अब ट्रांसजेंडरों को भी मिलेगा। सरकार ने ट्रांसजेंडरों को भी इसका लाभ उठाने की अनुमति देने का फैसला किया है। सरकार की इजाजत के बाद अब गरिमा भवन की सुविधा से उन वृद्ध और बीमार ट्रांसजेंडरों को राहत मिलेगी, जिनका अपना कोई परिवार और ख्याल रखने वाला नहीं है। ध्यान हो कि राज्य सरकार पहले ही समुदाय के कल्याण के लिए ‘किन्नर कल्याण बोर्ड’ की भी स्थापना कर चुकी है।

किन्नरों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास

योगी सरकार के इस फैसले को लेकर यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का कहना है कि “हम समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए भी काम कर रहे हैं, ताकि उनके सदस्य भी डॉक्टर, इंजीनियर आदि बन सकें।” इसके आगे असीम अरुण ने ये भी बताया कि जल्द ही लखनऊ निदेशालय में एक संपर्क केंद्र स्थापित किया जाएगा जो की विभाग और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बीच संपर्क के रूप में कार्य करेगा।

Exit mobile version