नई दिल्ली। तय समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। इसकी शुरुआत सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही की थी। उन्होंने यह कहकर सियासी पारा गरमा दिया था कि बीजेपी ने सारे हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं। पूरी तैयारियां हो चुकी हैं । अब बहुत मुमकिन है कि दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव हो जाए । लिहाजा हम सभी दिसंबर से पहले एकजुट होकर सारी तैयारियों की रूपरेखा तय करनी होगी। बता दें कि विपक्ष की अगली बैठक महाराष्ट्र में प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। ध्यान दें, इससे पहले विपक्ष की बैठक पटना और बेंगलुरु में हुई थी। अब महाराष्ट्र में होने जा रही बैठक में इंडिया गठबंधन के संयोजक का ऐलान किया जा सकता है।
वहीं, ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार ने केंद्र द्वारा जल्द ही लोकसभा चुनाव कराए जाने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम सभी विपक्ष को एकजुट होना होगा । बता दें कि नीतीश ने ऐसी ही आशंका जून में भी जाहिर की थी, लेकिन बताया जा रहा है कि जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ही ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा।
#WATCH | Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar says, “…Elections (2024 Lok Sabha) can happen at any time. It’s not necessary that they are conducted on time…” pic.twitter.com/Wr5tV5rahR
— ANI (@ANI) August 29, 2023
इससे पहले बीजेपी संसद को भंग करने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि नीतीश कुमार ने ये बाते नालांदा खुला विश्वविद्यालय के उद्घाटन के मौके पर कही है, जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है । हालांकि, अभी तक विपक्ष द्वारा दिए जा रहे इन बयानों पर केंद्र की ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।