News Room Post

Minority Affairs: नकवी के इस्तीफे के बाद मोदी सरकार ने इस कद्दावर नेता के हाथों सौंपा अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

mukhtar abbas naqvi

नई दिल्ली।  दोपहर का वक्त था…सभी अपने काम धंधे में मसरूफ थे…तभी एकाएक टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज फ्लैश हुई कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस्तीफा दे दिया है…लेकिन फिर सभी के जेहन में यह सवाल कौंधने लगा कि आखिर अब देश का अगला अल्पसंख्यक मंत्री कौन होगा? हालांकि, उस वक्त तक तक, तो किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी कि देश का अगला अल्पसंख्यक मंत्री कौन हो सकता है?, लेकिन अब इस संदर्भ में बड़ी खबर सामने आई है और उस शख्स के नाम के बारे में भी खुलासा कर दिया गया जिसके कांधे पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि आखिर किसे सौंपा गया है अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार।

तो जिसे अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है, वो कोई और नहीं, बल्कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हैं। जी हां…उन्हें ही उक्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, उन्होंने इस मंत्रालय का प्रभार सौंपने पर हर्ष व्यक्त किया है और अल्पसंख्यकों के हित में अपनी प्रतिबद्धता को भी जाहिर किया है। आपको बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। अपने आखिरी कार्यकाल से पहले उन्होंने  कैबिनेट बैठक में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पता मंत्रालय का प्रभार दे दिया गया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नकवी ने अपने कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के लिए सरहानीय कार्य किए हैं। ध्यान रहे कि नकवी के साथ आरसीपी सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि दोनों ही मंत्रियों का राज्यसभा कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस बार उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम को आगे बढ़ा सकती है।

Exit mobile version