नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या दौरे पर थे। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले उनके इस दौरे पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं, जहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने आम जनता के विकास में केंद्रीत एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उधर, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने जहां निषाद परिवार से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र मांझी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, तो वहीं दूसरी तरफ मीरा मांझी के घर जाकर उनके साथ चाय की चुस्की भी ली।
इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा से कहा कि चाय काफी अच्छी बनाई है, लेकिन थोड़ी मीठी रह गई। मैं चायवाला हूं। मुझे चाय के बारे में अच्छी जानकारी है, तो इस पर मीरा के परिवार वाले हंसने लगे। वहीं, मीरा ने प्रधानमंत्री को बताया कि वो उज्जवला योजना की लाभार्थी हैं। उनके पास पहले कच्चा मकान था। इतने पैसे भी नहीं थे कि वो खुद से अपना पक्का मकान बना सकें, लेकिन सरकार की केंद्रीय योजनाओं के बलबूते वो अपना पक्का घर बना सकीं। वहीं, मीरा ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन प्रधानमंत्री उनके घर पर आएंगे और उनके साथ आकर चाय पीएंगे। पीएम मोदी का उनके घर पर आगमन एक तरह से भगवान का आगमन है।
वहीं, सुबह जहां पीएम मोदी ने मीरा मांझी को सरप्राइस दिया। उधऱ, अब सीएम योगी ने भी मीरा को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार के जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मीरा मांझी को यूपी सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया गया, जिसके जरिए वो कई बीमारियों का उपचार अस्पताल में मुफ्त में करवा सकतीं हैं। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल 2018 में की थी।