News Room Post

‘Modi Like Bhasmasur!’: इस बार बिगड़े कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा के बोल, PM मोदी को भस्मासुर बताया

मोदी ने पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि उनको कांग्रेस और विपक्ष के लोग गालियां देते रहते हैं। मोदी ने कहा था कि जितना भी कीचड़ उनपर फेंका जाएगा, उतना ही कमल खिलेगा। यानी बीजेपी को जीतने का मौका मिलेगा।

narendra modi and vs ugrappa

बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देते वक्त कांग्रेस के नेताओं के बिगड़े बोल सुधर नहीं रहे हैं। ताजा मामला कर्नाटक से कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा का है। उग्रप्पा ने मोदी को भस्मासुर जैसा बताया है। शुक्रवार को बयान देते हुए उग्रप्पा ने कहा कि बीजेपी सरकार बच्चों के भविष्य से खेल रही है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मोदी भस्मासुर की तरह हैं। बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को रावण जैसा बताया था। जिसपर मोदी ने जमकर जवाब दिया था और गांधी परिवार को घेरा भी था।

मोदी के बारे में इससे पहले भी कांग्रेस और विपक्ष के नेता बिगड़े बोल निकालते रहे हैं। सोनिया गांधी ने उनको मौत का सौदागर कहा था। राहुल गांधी ने मोदी के लिए चौकीदार चोर है का नारा दिया था। राहुल ने ये भी कहा था कि देश का युवा मोदी को लाठी से पीटेगा। मणिशंकर अय्यर ने मोदी को नीच कहा था। इसके अलावा मोदी के बारे में टीएमसी विधायक सावित्री मित्रा ने दुर्योधन जैसे शब्द का प्रयोग किया था। विपक्ष के कई नेता तो मोदी की मां हीराबा तक के लिए अपशब्द कह चुके हैं। हर बार मोदी ऐसे अपमान को चुनावी मुद्दा बनाते रहे हैं और इससे विपक्ष को बड़ा नुकसान भी होता रहा है। बावजूद इसके विपक्ष के नेता मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने से पीछे नहीं रहते।

मोदी ने पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि उनको कांग्रेस और विपक्ष के लोग गालियां देते रहते हैं। मोदी ने कहा था कि जितना भी कीचड़ उनपर फेंका जाएगा, उतना ही कमल खिलेगा। यानी बीजेपी को जीतने का मौका मिलेगा। उन्होंने जनसभा के मंच से खुद के खिलाफ दिए गए हर अपशब्द को गिनाया भी था। मोदी ने कहा था कि हर रोज उनको तीन-चार किलो गाली विपक्ष की तरफ से मिलती है।

Exit mobile version