News Room Post

2000 Notes: एसबीआई के बाद अब पीएनबी ने भी 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए आईडी प्रूफ न मांगने की कही बात, जानिए और क्या हैं नियम

pnb

नई दिल्ली। पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एलान किया था कि 2000 रुपए के नोटों को बदलवाने के लिए किसी को भी आईडी प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। अब पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी यही जानकारी दी है। पीएनबी ने कहा है कि एक दिन में लोग 2000 के सिर्फ 10 नोट यानी 20000 रुपए ही बदलवा सकेंगे। अगर किसी ने अपने खाते में 50000 या ज्यादा के 2000 के नोट जमा किए, तो उसे पैन नंबर देना होगा। इसके साथ ही बैंक में 2000 के नोट अगर जमा कर आप किसी और के खाते में भेजना चाहते हैं, तो एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए यानी 2000 के 2 नोट ही जमा करा सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने बीते दिनों कहा था कि वो 2000 के नोट चलन से बाहर कर रही है। नोटों को बदलने या खाते में जमा करने के लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। आम लोगों को ऐसे में 2000 के नोट बदलने के लिए 4 महीने से ज्यादा का वक्त मिल रहा है। बैंकों में इसी वजह से कोई हायतौबा नहीं है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से ग्राहकों के लिए छांव वाली जगह और पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा है। रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि 2000 के नोट लीगल टेंडर हैं। इस वजह से आप इन नोटों से बाजार में खरीदारी भी कर सकते हैं।

हिमाचल के कांगड़ा स्थित प्रसिद्ध ज्वाला देवी मंदिर।

2000 के नोटों के बारे में रिजर्व बैंक के नए नियम के बाद खबर ये है कि हिमाचल प्रदेश में ज्वाला देवी के प्रसिद्ध मंदिर में एक भक्त ने 400 नोट दान दिए हैं। चिंतपूर्णी मंदिर से भी ऐसी ही खबर आई है कि वहां दानपात्र में भक्त 2000 के ज्यादा नोट दे रहे हैं। इससे मंदिर को 21 लाख की आमदनी बीते दिनों से हुई है। पेट्रोल पंपों पर भी लोग 2000 के नोट देकर तेल खरीद रहे हैं। कुल मिलाकर 2000 रुपए का नोट इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।

Exit mobile version