News Room Post

Maharashtra: श्रद्धा-निक्की के बाद अब मेघा बनी शिकार, आरोपी हार्दिक शाह ने हत्या कर बेड में छिपाई प्रेमिका की लाश

Maharashtra: अब तक हम कई ऐसे मामले पहले ही देख चुके हैं लेकिन अब एक और ऐसा ही मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आया है। यहां हार्दिक शाह नाम के एक युवक ने न सिर्फ अपनी ही लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतारा बल्कि खुद को बचाने के लिए युवती के शव को बेड में छुपाकर भाग गया।

Maharashtra

नई दिल्ली। पहले प्यार और मौत का खेल, ये एक सिक्के के दो पहलू बनते नजर आ रहे हैं। ये पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हमने ऐसा क्यों लिखा है तो आपको बता दें, बीते कुछ समय से लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जहां पहले कपल लिव इन में रह रहे होते हैं। फिर बाद में प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया जाता है। अब तक हम कई ऐसे मामले पहले ही देख चुके हैं लेकिन अब एक और ऐसा ही मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आया है। यहां हार्दिक शाह नाम के एक युवक ने न सिर्फ अपनी ही लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतारा बल्कि खुद को बचाने के लिए युवती के शव को बेड में छुपाकर भाग गया।

कई सालों से रिलेशनशिप में थे दोनों

मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक शाह और मेघा काफी समय से मुंबई के पास किराए पर घर लेकर लिव-इन में रह रहे थे। मेघा जो कि नर्स थी लेकिन हार्दिक शाह बेरोजगार था। बेरोजगार होने की वजह से मेघा हार्दिक को काम करने के लिए दबाव डालती थी लेकिन हार्दिक कोई जॉब नहीं करता था। घर के किराए से लेकर खर्चे सभी मेघा अपनी कमाई से पूरा किया करती थी। इसी वजह से दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े भी हुआ करते थे। दोनों के इन झगड़ों से उनके पड़ोसी से वाकिफ थे।

हत्या कर बेड में छुपा दिया था शव

हालांकि जब काफी समय तक मेघा नहीं दिखी और फ्लैट से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और देखा तो बैड के अंदर मेघा का शव पाया। बाद में पता चला कि आरोपी हार्दिक शाह ने मेघा की हत्या दो दिन पहले की थी। इसके बाद उसने बेड में ही शव को छुपा दिया।

मेघा को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी हार्दिक भागने की तैयारी में था। उसने ट्रेन भी पकड़ ली थी लेकिन पुलिस ने रेलवे पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version