News Room Post

PM Narendra Modi Signs File Of Kisan Samman Nidhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद संभालने के बाद सबसे पहले अन्नदाताओं को दी सौगात

PM Narendra Modi Signs File Of Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन पीएमओ पहुंचते ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, जिससे देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे।

नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पद संभालते ही सबसे पहले देश के अन्न दाताओं को सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के अगले दिन अपने तीसरे कार्यकाल में सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने किए जाने के आदेश वाली फाइल पर हस्ताक्षर किए। किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, जिससे देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे।

किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहेंगे। किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है।

इससे पहले जब प्रधानमंत्री अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन पीएमओ पहुंचे तो कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे और इसीलिए उन्होंने पहले 100 दिन का एजेंडा भी तैयार कर लिया था। उन्होंने एक बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा भी था कि सरकार गठन के अगले ही दिन से काम में जुटना होगा। प्रधानमंत्री ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उनका फोकस विकसित भारत के उनके विजन की ओर पूरी तरक्ष केंद्रित है। जैसा वो अभी तक कहते आए हैं कि 10 साल तो सिर्फ ट्रेलर था आने वाले समय में अभी बहुत से काम करने हैं और कार्यभार ग्रहण के पहले ही दिन उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं। आज शाम तक मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए जाएंगे इसके बाद मोदी सरकार 3.0 के काम में और तेजी आएगी।

Exit mobile version