News Room Post

Ghaziabad: पिटबुल के बाद अब रॉटवेलर ब्रीड कुत्ते का खौफ,  22 मीटर तक घसीट कर ले गया कुत्ता, पीड़ित शख्स के पैर की हुई सर्जरी

नई दिल्ली। देश में लगातार कुत्ते काटने की वारदातें बढ़ रही हैं। लगभग रोजाना कुत्ते काटने के मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां रॉटवेलर ब्रीड के कुत्ते के काटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शख्स पर कुत्ते ने इतने जोरदार तरीके से हमला किया है कि शख्स को पैर की सर्जरी करानी पड़ी। शख्स के पैर का निचला हिस्सा लगभग पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है। मामला गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी के लग्जरिया एस्टेट सोसाइटी का है।

 22 मीटर तक घसीट कर ले गया कुत्ता

दरअसल लग्जरिया एस्टेट सोसाइटी के हेमंत रोजाना सुबह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए सोसायटी के गेट पर ले जाते थे। एक दिन पहले ही सोसायटी के गेट पर 10वीं की छात्रा और उसके साथ एक और छोटा बच्चा अपने पालतु रॉटवेलर कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर लेकर आए थे। अचानक हेमंत को देखकर रॉटवेलर कुत्ता आक्रामक हो गया और उसपर हमला बोल दिया। कुत्ते ने हेमंत को लगभग 22 मीटर तक टांग से पकड़कर घसीट डाला। तभी कुछ बाइक सवार लोगों और चौकीदारों ने कुत्ते को अलग करने की कोशिश की। लेकिन तब तक कुत्ता बुरे तरीके से हेमंत के पैर को क्षतिग्रस्त कर चुका था और पीड़ित मौके पर ही बेहोश हो गया।


पीड़ित युवक को लगे 23 इंजेक्शन

घटना के बाद सोसायटी के लोगों और पड़ोसियों ने हेमंत को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें लगभग 23 इंजेक्शन दिए गए और पैर की सर्जरी भी की गई। पैर का घाव इतना ज्यादा गहरा था कि डॉक्टर टांके भी नहीं लगा सके। डॉक्टर्स का कहना है कि हेमंत को ठीक होने में तकरीबन 2 महीने का समय लग सकता है। वहीं हेमंत ने घटना की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले गाजियाबाद से ही एक छोटे बच्चे पर पिटबुल द्वारा हमला करने की घटना भी सामने आई थी जिसमें बच्चे के चेहरे पर कई टांके लगे थे।

 

Exit mobile version