News Room Post

दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद अब भूकंप ने झटके

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आई तेज आंधी और बारिश के बाद अब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है।

भूकंप का सेंटर दिल्ली के पास गाजियाबाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 12 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान आया।

राजधानी दिल्ली में अचानक तेज आंधी के साथ अंधेरा छा गया है। धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई है। सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई दे रही है। धुल भरी अंधी के साथ दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश भी हुई।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी। मौसम के बदले तेवर से किसानों को व्‍यापक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में इलाके में 15 मई तक मौसम में बदलाव की जानकारी दी थी।

मौसम विभाग ने कहा था कि इस दौरान बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। बारिश और आंधी के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। इस दौरान यहां के लोगों को बदलते मौसम का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version