News Room Post

Karnataka Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद विपक्ष का जोश हुआ हाई, जानें किसने क्या कहा ?

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। सूबे की 224 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 136 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इसके अलावा BJP ने 65 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, जेडीएस 19 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। जिससे पार्टी किंगमेकर बनने की भूमिका से भी चूक गई।  कर्नाटक में मिली जीत पर कांग्रेस को चौतरफा बधाइयां मिल रही हैं। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक ने ट्वीट कर कांग्रेस को बधाई दी है। वहीं, कांग्रेस की जीत पर विपक्षी खेमों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी इन नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं और यकीनन यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में जो भी दल विपक्षी एकता की कवायद को धार देने में जुटे हैं, उन्हें कर्नाटक चुनाव के नतीजों ने संजीवनी देने का काम किया है। यह बात हम नहीं, बल्कि यह विपक्षी नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से परिलक्षित हो रहा है। आइए, आगे इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत पर किसने क्या कहा?

आपको बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, शिवसेना नेता संजय राउत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार तक ने कांग्रेस को दिए अपने बधाई संदेश में इसे आगामी लोकसभा चुनाव का आगाज करार दिया है। अब देखना होगा कि इस आगाज का आगामी लोकसभा चुनाव पर क्या असर पड़ता है। क्या कर्नाटक विधानसभा चुनाव के  नतीजों के तर्ज पर कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में बाजी मार पाती है। ध्यान दे कि जिस तरह आमतौर पर विपक्षी एकता में नेतृत्व को लेकर सवाल उठाए जाते हैं, उस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह कहकर विराम लगा दिया है कि यह चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़कर जीता गया है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कर्नाटक में 21 दिन बिताए थे और स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की बुनियाद को मजबूत करने का काम किया था।

वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत में लोकसभा चुनाव के संकेत निकालकर बीजेपी को अभी से ही भयभीत करने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं। विपक्षियों का स्पष्ट कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय तय है। ममता ने बकायदा इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति पराजित हुई है। बदलाव के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को सलाम है। जब लोग चाहते हैं कि लोकतांत्रिक ताकतें जीते तो कोई केंद्रीय डिजाइन इसे नहीं रोक सकता।

वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट का ट्रेंड 2024 तक चलता रहेगा। हमारा टारगेट बीजेपी को हराना है। बीजेपीं राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की सत्ता से बाहर है। पवार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि एनसीपी भी कर्नाटक में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन यह सिर्फ एक कोशिश थी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे का अस्वीकार कर दिया है।

उधर, डीएमके चीफ और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करना, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना, हिंदी थोपना और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दे कर्नाटक के लोगों के मन में वोटिंग के दौरान रहे, आओ मिलकर 2024 जीतने के लिए काम करें।

 

वहीं, कर्नाटक में बीजेपी को मिली पराजय पर सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि ”कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है।’’

हालांकि, कर्नाटक में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस की चुनौतियां खत्म नहीं हो जाती है। अभी पार्टी को बेशुमार चुनौतियों से लड़ना है। जिसमें सबसे पहले सीएम पद को लेकर जारी सस्पेंस पर विराम लगाना है। इसके बाद उनक पांच वादों को भी पार्टी को पूरा करना होगा। जिनकी बदौलत पार्टी सत्ता में आई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कर्नाटक की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version