News Room Post

Manipur Violence Status: मणिपुर हिंसा के बाद सामान्य होने लगे हालात, बाजार, सब्जी मंडी, और सड़कों पर नजर आए लोग, दुकानें भी खुली

manipur

नई दिल्ली। भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में बीते दिनों हिंसा की जो आग भड़की उसने हालातों को बेहद तनावपूर्ण बना दिया था। 54 लोगों को हिंसा की ये आग निगल गई। लेकिन अब धीरे-धीरे माहौल शांत होने लगा है। हिंसा, आगजनी, पत्थरबाजी, गोलीबारी, के बाद अब जिंदगी फिर पटरी पर लौटने लगी है। लोग सड़कों पर नजर आने लगे हैं, दुकानों को खोला जा रहा है। वहीं मणिपुर की राजधानी में आज हालात सामान्य नजर आए। बता दें कि मणिपुर के कई जिलों में जनजातीय समूहों के द्वारा रैलियों को निकाला गया था जिसके बाद हिंसा की आग भड़क उठी थी।

 

जानकारी के अनुसार, सड़कों पर चहल-पहल अब इम्फाल घाटी में नजर आने लगी है, गाड़ियां सड़क पर दौड़ने लगी हैं। लेकिन इससे पहले परिस्थितियां इतनी भयावह हो गई थी कि सरकार को दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे। लेकिन सरकार ने ये भी साफ़ किया था कि ऐसा तभी किया जाए जब परिस्थिति असामान्य हो, या किसी उन्मादी के द्वारा माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा हो। हालात को काबू करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने भरसक प्रयास किए थे। लेकिन इसके बाद भी हिंसा रुकी नहीं थी।

लेकिन फिलहाल हालत स्थिर हैं, ज्यादातर दुकानें, बाजार, सब्जी मंडियां, मेडिकल, सभी को खोला जा रहा है। लोग जाकर काफी दिनों बाद आवश्यक वस्तुओं को खरीद रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि मणिपुर में हिंसा के दौरान जो 54 लोग मारे गए हैं, उनमें से 16 के शवों को चुराचंदपुर जिला हॉस्पिटल में रखे गए हैं जबकि बाकी 15 शवों को इम्फाल पूर्वी जिले के जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में रखा गया है। पुलिस लगातार सख्ती बनाए हुए है, हालांकि स्थितियां पहले से बेहतर हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस और सुरक्षा बल किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं।

Exit mobile version